कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान RSS को बताया आतंकी संगठन
कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान RSS को बताया आतंकी संगठन
Video: कांग्रेस के नेता उदित राज ने RSS को एक आतंकवादी संगठन बताया है. उन्होंने कहा कि इनकी आइडियोलॉजी ने ही महात्मा गांधी जी की हत्या की है. आज गांधी जयंती है. गांधी जी ने देश को आजाद कराया और उनके जन्मदिन पर एक हत्यारे संगठन का सम्मान व महिमामंडल होना बेहद दुखद बात है. यह उन हिंसक लोगों का सम्मान है, जिनकी वजह से समाज को आघात पहुंच रहा है. गांधी जयंती पर जब स्मारक, डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया, तब यह और भी पीड़ादायक हो गया कि गांधी जी की हत्या करने वाली सोच को आज भी महत्व दिया जा रहा है. गांधी जी की हत्या कर दी गई, लेकिन अब जब वे नहीं हैं तो उनका अपमान किया जा रहा है. उदित राज ने आगे कहा कि आरएसएस की इस देश में कोई भूमिका नहीं रही है. यह केवल सत्ता को बचाए रखने का साधन मात्र है. मेरा सवाल है कि अगर आरएसएस सचमुच सभी हिंदुओं का संगठन होता, तो इसके सर संघचालक हमेशा ब्राह्मण ही क्यों होते? कोई दलित, कोई पिछड़ा, कभी कोई महिला क्यों नहीं बनी? यही कारण है कि यह संगठन देशद्रोही और आतंकी सोच वाला संगठन कहा जाता है.