चीन-जापान की जगह भारत यूरोप का सुपरपॉवर बनेगा दिल्ली का हमसफर बेहद खास है फ्रेडरिक मर्ज का यह दौरा

German Chancellor Frederick Merz India Visit: जर्मन चांसलर आमतौर पर एशिया यात्रा के तहत पहले चीन या जापान जाया करते थे, लेकिन फ्रेडरिक मर्ज भारत को चुना है. जर्मनी का अपनी सेना को लेकर बड़ा बदलाव मर्ज के इस दौरे को बेहद अहम बना देता है. इसके लिए जर्मनी को नए साझेदारों, नई टेक्नोलॉजी और भरोसेमंद देशों की जरूरत होगी और यहीं पर भारत की अहमियत बढ़ जाती है.

चीन-जापान की जगह भारत यूरोप का सुपरपॉवर बनेगा दिल्ली का हमसफर बेहद खास है फ्रेडरिक मर्ज का यह दौरा