गिरमिटिया लोगों का एक अनुरोध जिसे पं नेहरू ने ठुकरा दिया तो गुरुजी ने माना
गिरमिटिया समूह के लोगों ने पहले पीएम पं. नेहरू से हिंदू धर्म की किताबें और धार्मिक शिक्षा के लिए गुरुओं को भेजने की मांग की थी. पं. नेहरू ने मना कर दिया. आरएसएस चीफ गोलवरकर ने उन लोगों की मदद की. लिहाजा वीएचपी आज भी वहां कार्यक्रम आयोजित करती है. ऐसे ही गिरमिटिया लोगों का देश टोबैगो त्रिनिदाद भी है.
