कौन होते हैं खुली जेल के कैदी क्यों उन्हें मिलता ये दर्जा क्या हैं सुविधाएं
Open Prison: भारत में मौजूदा समय में 60 से अधिक खुली जेलें हैं. इन जेलों में कैदियों पर कम प्रतिबंध होते हैं और उन्हें ज्यादा आजादी मिलती है. खुली जेलों के मामले में राजस्थान राज्य सबसे आगे है.