दिल्ली से लंदन जा रही थी फ्लाइट तभी बम से उड़ाने की मिली धमकी फिर जो हुआ

शुक्रवार को दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. आनन फानन में विमान की रात के 9 बजे जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. विमान गहन जांच के बाद कुछ नहीं मिलने के बाद रात 11:32 बजे गंतव्य भरी.

दिल्ली से लंदन जा रही थी फ्लाइट तभी बम से उड़ाने की मिली धमकी फिर जो हुआ
Vistara Flight Bomb Threat: एक हफ्ते में 40 से अधिक फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा हुआ. शुक्रवार 18 अक्टूबर को दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट को बीच आसमान में बम से उड़ाने की धमकी मिली. विमान पर सवार 500 से ज्यादा यात्रियों में हड़कंप मच गया, क्रू मेंबर का भय का माहौल बन गया. पायलट और एयरलाइन मैनेजमेंट ने तुरंत एटीसी से संपर्क कर फ्लाइट को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में स्थानीय समयानुसार रात के 9 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई. करीब ढ़ाई घंटे की गहन चेकिंग के बाद उसे रात के 11:32 पर गंतव्य की ओर रवाना किया गया. विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया, ’18 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली. प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया. एहतियाती तौर पर, पायलटों ने फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का फैसला किया. फ्लाइट फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी. अनिवार्य जांच की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मंजूरी मिलने के बाद उड़ान भरेगी. विस्तारा में, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’ Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में उठा भयंकर तूफान, डूबेगा भारत का ये इलाका, लोग करेंगे त्राहिमाम, IMD का अलर्ट आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद 30 से 35 हजार ऊंचाई पर हंड़कप मच गया. हालांकि, फ्रैकफर्ट एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान ने लैंड किया सुरक्षाकर्मियों ने स्क्वायड डॉग के साथ विमान को चारों ओर से घेर लिया. यात्रियों को सुरक्षित विमान से निकाला गया. हालांकि किसी भी प्रकार के गैरजरुरी चीज नहीं मिलने और बम की किसी प्रकार के कोई सबूत न मिलने के बाद उसे उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई. वहीं, एक हफ्ते में 40 से अधिक फ्लाइट्स में बम की धमकी मिली. बम के प्रैंक से यात्रियों को होने वाली परेशानी पर उड्डयन मंत्रालय काफी सख्त हो गया है. विभाग झूठी घमकी देने वालों को ने-फ्लाइट लिस्ट में डालने की तैयारी में है. Tags: Vistara airlinesFIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 08:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed