राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती अजय माकन ने किया हाईकोर्ट का रुख

Rajya Sabha Elections: अजय माकन ने कहा कि उन्होंने कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती दी है क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक द्वारा डाले गये मत को वैध माना गया जिसे अवैध घोषित किया जाना चाहिये था.

राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती अजय माकन ने किया हाईकोर्ट का रुख
चंडीगढ़. हरियाणा में पिछले महीने हुये राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी (भाजपा-जजपा) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. अदालत परिसर के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कांग्रेस नेता ने कहा कि शर्मा के पक्ष में डाले गए एक वोट को खारिज कर दिया जाना चाहिए था, क्योंकि यह उस कॉलम में चिह्नित नहीं किया गया था जहां वरीयता को चिह्नित किया जाना चाहिये था. माकन ने कहा कि चूंकि मत को वैध माना गया था, और चुनाव परिणाम पर इसका असर पड़ा था, इसलिये उन्हें याचिका दायर करनी पड़ी. एक सवाल का जवाब देते हुये माकन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती दी है क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक द्वारा डाले गये मत को वैध माना गया जिसे अवैध घोषित किया जाना चाहिये था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ajay maken, CongressFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 05:00 IST