अमित शाह vs राहुल गांधी वोट चोरी से लेकर घुसपैठियों तक…गृहमंत्री ने Rahul Gandhi के सवालों का दिया जवाब

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुछ परिवार पुश्तैनी वोट चोरी करते हैं और कांग्रेस तीन बार वोट चोरी कर चुकी है. उन्होंने नेहरू, इंदिरा, और सोनिया गांधी पर वोट चोरी के आरोप लगाए. अमित शाह ने राहुल गांधी के तीन सवालों का जवाब भी दिया और बताया कि वोट चोरी क्या होती है. उन्होंने कहा कि 2004, 2009, और 2014 के चुनावों में कांग्रेस ने वोट चोरी की. शाह ने इलेक्टोरल रिफॉर्म्स की भी बात की और कहा कि वोटर लिस्ट्स और सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखना चाहिए.

अमित शाह vs राहुल गांधी वोट चोरी से लेकर घुसपैठियों तक…गृहमंत्री ने Rahul Gandhi के सवालों का दिया जवाब