1 करोड़ खर्च होने के बाद भी नहीं पहुंचा घरों में पानी ट्यूबवेल पर लग रही जंग
1 करोड़ खर्च होने के बाद भी नहीं पहुंचा घरों में पानी ट्यूबवेल पर लग रही जंग
अगवानपुर में हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए नगर पंचायत में करीब एक करोड़ रुपये की योजना से ट्यूबवेल और पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ था. 2021 में ट्यूबवेल से पानी निकालकर बजट की स्वीकृति भी हो गई.
मुरादाबाद, पीयूष शर्मा. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अगवानपुर कस्बे में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए लगाए गए ट्यूबवेल से अब तक एक भी मकान में पानी की बूंद नहीं पहुंची है. साल 2021 से अब तक नगर के 6 वार्डों में सड़कें खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई, जबकि 9 वार्डों में अभी भी लाइन बिछाने का काम बाकी है. नगर पंचायत के जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि जरूरत के अनुसार प्रस्ताव भेजा जाता है लेकिन शासन से बजट पास होने पर ही वार्ड में पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जाता है. तकरीबन एक करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी ट्यूबवेल पर जंग लग रही है.
अगवानपुर में हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए नगर पंचायत में करीब एक करोड़ रुपये की योजना से ट्यूबवेल और पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ था. 2021 में ट्यूबवेल से पानी निकालकर बजट की स्वीकृति भी हो गई. ईओ रजनी सिंह का कहना है कि यह योजना उनके कार्यकाल से पहले की है. इस योजना का पैसा एक साथ नहीं आता. इसका बजट बनाकर शासन को भेजना पड़ता है. जैसे बजट का पैसा आता है. उसके अनुसार कार्य किया जाता है. फिलहाल नगर के पांच वार्डों में कार्य पूरा हो चुका है. नगर में 15 वार्डों का कार्य पूरा होने पर ही पानी छोड़ा जाएगा.
सुबह-शाम 3-3 घंटे पानी की आपूर्ति
नगर पंचायत द्वारा सरकारी योजना के तहत जनता को पानी की सहूलियत देने के लिए लगे ट्यूबवेल से सुबह और शाम तीन-तीन घंटे पानी की आपूर्ति होगी. नगर के हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा. इसके लिए वार्डों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है लेकिन लाइन बिछाने में हुई देरी के कारण लोगों को पानी नहीं मिला है.
इन वार्डों में पाइपलाइन का काम पूरा
अगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड 2, 5, 7, 8, 9 और 13 में घर-घर पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है.
इन वार्डों में काम शुरू भी नहीं हुआ
नगर पंचायत के वार्ड 1, 3, 4, 6, 10, 11, 12, 14, 15 में पानी की लाइन बिछाने का कार्य होना है. इसके लिए बजट की दुहाई दी जा रही है.
पुरानी योजना का कार्य अधूरा
नगर पंचायत अगवानपुर में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए ट्यूबवेल लगा था. वर्ष 2021 में ट्यूबवेल का काम तो पूरा हो गया लेकिन वार्डों में अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है. इस वजह से इसका काम अधूरा है. वहीं ऐसे में जल निगम नगर में जनता को पानी की सुविधा मुहैया कराने को सर्वे कर रहा है. जेई नावेद अहमद की मानें तो नगरवासियों के लिए पानी की टंकी प्रस्तावित है. सर्वे पूरा होने के बाद शासन को बजट के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.
Tags: Local18, Moradabad News, UP news, Water CrisisFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 12:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed