अपराधियों की खैर नहीं अब गांवों में भी तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर

Operation Trinetra: यूपी के मिर्जापुर में कुल 809 ग्राम पंचायतें हैं. यहां सभी ग्राम पंचायतों के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. सीडीओ ने कहा कि जल्द ही ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों से सामंजस्य बनाकर स्थानों का चयन किया जाएगा.

अपराधियों की खैर नहीं अब गांवों में भी तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शहर से लेकर गांव की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर और गांव के चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जा रहे हैं. इससे शहर के साथ गांव में होने वाली आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिल सकेगी. वहीं, अपराध करके भाग रहे अपराधियों को पुलिस आसानी से दबोच सकती है. शासन की ओर से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे. गांव के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर यह कैमरे लगेंगे, जिससे सटीक मॉनिटरिंग की जा सके. पंचायत भवन होंगे सीसीटीवी से लैस मिर्जापुर जिले में पंचायत भवन को सीसीटीवी से लैस करने के बाद गांव में कैमरा लगाने की तैयारी है. ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गांव के एंट्री व एग्जिट पॉइंट सहित चिन्हित स्थानों पर कैमरे लगाएं जाएंगे. पंचायत स्तर पर पुलिस और ग्राम प्रधान के साथ बैठक होगी. इसके बाद कैमरे के स्थान को चिन्हित किया जाएगा. स्थान चिन्हित होने के बाद पंचायत स्तर पर प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसके बाद कैमरे की खरीद जैम पोर्टल से की जाएगी. इससे गांव की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी. सभी कैमरे हाई रेगुलेशन के होंगे, जिससे सबकुछ सटीक और स्पष्ट नजर आएगा. गांव में जल्द लगेंगे कैमरे सीडीओ विशाल कुमार ने बताया कि शासन से निर्देश के बाद कैमरे को लगाने की प्रक्रिया चल रही है. दो बार बैठक हो चुकी है. पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. कैमरे लगने के बाद इसका कमांड पुलिस कंट्रोल रूम और पंचायत भवन पर रहेगा. कोई भी घटना होने पर तत्काल इसकी मदद ली जा सकेगी. इससे समय रहते अपराधी पकड़े जाएंगे. वहीं, उनकी पहचान भी हो सकेगी. जल्द ही कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे. FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 09:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed