मिर्जापुर के घंटाघर का होगा सौंदर्यीकरण जल्द दिखेगा नया रूप

Mirzapur Ghantaghar Development: मिर्जापुर शहर के ऐतिहासिक धरोहरों में से एक घंटाघर का पुर्नविकास होगा. नगर पालिका घंटाघर में इस्तेमाल बलुआ लाल पत्थरों का स्टोन पॉलिश कराएगी. इसके साथ ही पाथ वे के पूरे परिसर का कायाकल्प भी किया जाएगा. योजना को मंजूरी मिलने के बाद ही जल्द कार्य शुरू हो जाएगा.

मिर्जापुर के घंटाघर का होगा सौंदर्यीकरण जल्द दिखेगा नया रूप
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: अब शहर के ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. मिर्जापुर नगर पालिका द्वारा ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने और विकास के लिए घंटाघर का कायाकल्प कराने जा रही है. यहां बलुआ पत्थर से निर्मित घंटाघर को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने वंदन योजना के तहत कायाकल्प कराएगी. उसके लिए 2.50 करोड़ की लागत से दीवारों की स्टोन पॉलिश कराया जाएगा. वहीं, पाथ-वे का निर्माण कराया जाएगा. पुनर्विकास के लिए 60 लाख की कार्ययोजना के लिए स्वीकृति मिल गई है. घंटाघर का म्यूजियम के तौर पर होगा विकास मिर्जापुर शहर के बीच में स्थित घंटाघर में पहले नगर पालिका का प्रधान कार्यालय स्थित था. यहीं पर सभासद, अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी भी बैठते थे. नगर पालिका पर भार बढ़ने पर कार्यालय को लालडिग्गी में शिफ्ट कर दिया गया. लालडिग्गी में कार्यालय शिफ्ट होने के बाद घंटाघर को म्यूजियम के तौर पर विकसित करने का प्लान बनाया गया. जिसकी प्रक्रिया अभी चल रही है. अब नगर पालिका की ओर से घंटाघर भवन में इस्तेमाल पत्थरों पर स्टोन पॉलिश कराने के लिए योजना बनाई गई है.  जल्द ही योजना पर कार्य शुरू कराया जाएगा. पाथ वे का होगा निर्माण मिर्जापुर के घंटाघर के कायाकल्प योजना के तहत भवन के पत्थरों को चमकाया जाएगा. इसके साथ ही पाथ वे का भी निर्माण कराया जाएगा. घंटाघर के ऐतिहासिक भवन के चारों तरफ हरे-भरे पेड़ लगाए जाएंगे. ओझला पुल का भी स्टोन पॉलिश कराया जाएगा. इनके पुनरोद्धार के लिए अलग से बजट की व्यवस्था नगर पालिका करेगी और जीर्णोद्धार कराएगी. मिर्जापुर का ह्रदय है घंटाघर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने बताया कि मिर्जापुर जिले का ह्रदय घंटाघर है. अगर वह स्वस्थ्य रहेगा तो शहर का भी विकास हो सकेगा. उसके विकास के लिए उन्होंने व्यवस्था कर दिया है. जल्द ही जीर्णोद्धार का काम शुरू होगा. घंटाघर के साथ ही काफी पुराने ओझला पुल का भी विकास कराया जाएगा. जल्द ही नगरवासियों को नया घंटाघर भव्य रूप में देखने को मिलेगा. Tags: Local18, Mirzapur City News, Mirzapur news, Mirzapur News TodayFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 11:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed