इंस्टाग्राम से हुआ प्यार फिर दुल्हनिया लेने सात समंदर पार पहुंचा यूपी का युवक
इंस्टाग्राम से हुआ प्यार फिर दुल्हनिया लेने सात समंदर पार पहुंचा यूपी का युवक
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर कुमार जो कि एक यूट्यूबर है. हाल फिलहाल में अपनी प्रेम कहानी की वजह से काफी चर्चा में है. दिवाकर की दोस्ती इंस्टाग्राम ईरान की लड़की से हो गई. शुरुआत में दोनों दोस्त थे. उसके बाद दोस्ती प्रेम में बदल गई.
पीयूष शर्मा /मुरादाबाद: अक्सर आपने फिल्मों और कहानियों में सुना होगा की कैसे प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए सात समंदर पार पहुंच जाता है.आज ऐसी ही एक प्रेम कहानी हम सुना रहे हैं, जो मुरादाबाद के दिवाकर की है. सीमा हैदर और सचिन के बाद एक बहुचर्चित प्रेम कहानी दिवाकर और फैजा की सामने आई है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर कुमार जो कि एक यूट्यूबर हैं. हाल फिलहाल में अपनी प्रेम कहानी की वजह से काफी चर्चा में हैं. दिवाकर की दोस्ती इंस्टाग्राम ईरान की लड़की से हो गई. शुरुआत में दोनों दोस्त थे. उसके बाद दोस्ती प्रेम में बदल गई. तब दिवाकर ने ईरान जाने का फैसला किया. 27 जुलाई 2023 को दिवाकर ईरान को रवाना हो गया. जहां उसने फैज़ा के परिवार से मिलकर शादी का प्रस्ताव रख दिया. शुरुआत में फैज़ा के माता-पिता ने इनकार किया. पर दोनों के प्रेम के आगे वह झुक गए. और शादी के लिए मान गए. उसके बाद दोनों ने ईरान की सरकार से शादी की परमिशन ली. फिर दिवाकर वतन वापस लौट आया.
फैजा से नहीं हुआ इंतजार
दिवाकर जब अपने वतन वापस लौट आया, तो उसकी प्रेमिका फैजा से इंतजार नहीं हुआ. वह अपने पिता मसूद संघ 14 मार्च 2024 को मुरादाबाद आ पहुंचे. जहां दोनों ने मुरादाबाद में पूरे हिंदू रीति रिवाज से सगाई की रस्में अदा की, उसके कुछ महीनों बाद यानी 7 मई को दिवाकर ईरान रवाना हो गए.
ईरान पहुंचकर की शादी
जहां दोनों ने ईरान के रीति रिवाज के साथ 4 जुलाई को शादी रचाई. शादी में ईरान की रस्में हुई. जो कि भारतीय रस्मों से मिलती-जुलती थी. जैसे कि शादी से पहले दिवाकर की मेहंदी की रस्म हुई. जिसको ईरान में (Hanabandoon) हैनाबन्दून कहते हैं.जहां फैजा और दिवाकर दोनों ने एक दूसरे के हाथ पर एक दूसरे का नाम मेहंदी से लिखा. उसके अगले दिन दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर शादी को संपन्न किया. जिसमें सभी ईरान के निवासी तथा फैजा के माता-पिता रिश्तेदार मौजूद थे. सभी बेहद खुश और भारतीय गानों पर नाचते नजर आए.
हिंदुस्तान के झंडे को लहराते हुए फैजा को अपने बंधन में बांध लिया
दिवाकर ने न्यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत करते हुए बताया कि मैंने हिंदुस्तान के झंडे को लहराते हुए फैज़ा को अपने संग बंधन में बांध लिया. दिवाकर ने बताया कि वह 6 अगस्त को भारत पहुंचेंगे. जहां वह हिंदू रितु रिवाज के साथ फैजा संग शादी को संपन्न करेंगे. दिवाकर का पूरा परिवार फैजा का स्वागत करने को बेताब है और बेसब्री से इंतजार कर रहा है. साथ ही वह फैजा के सनातन धर्म में आने पर बहुत ही खुश हैं. दिवाकर के परिवार के लोगों ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर फैजा और दिवाकर के स्वागत के लिए 6 अगस्त को मौजूद रहेंगे. जहां पर ईरान और भारत के झंडे लहराते हुए दोनों का स्वागत किया जाएगा.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed