ना घर मिला ना घरवाली पैसा लेकर प्रेमियों संग भागीं 11 महिलाएं बेचारे पति

Maharajganj Local News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के गांवों में इन दिनों पतियों में पर मानो वज्रपात हुआ है. यहां 11 लोगों की पत्नियां प्रधानमंत्री आवास योजना की पैसा लेकर अपने-अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं. इस घटना से पूरा प्रशासन हलकान है.

ना घर मिला ना घरवाली पैसा लेकर प्रेमियों संग भागीं 11 महिलाएं बेचारे पति
PMAY Fraud News: हर गरीब के सिर पर भी अपनी छत हो, इसके लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की हुई है. इस योजना के तहत लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. लेकिन ऐसी भी खबरें आती रहती हैं कि कुछ लोगों या अधिकारियों ने गड़बड़ी करके पीएम आवास योजना का पैसा हड़प कर लिया. लेकिन उत्तर प्रदेश में तो अनोखा मामला ही सामने आया है. यहां कुछ महिलाओं ने पीएम आवास योजना का पैसा हड़प करने के लिए ऐसा खेल कर डाला कि अधिकारी ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार तक हैरान है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 11 लड़कियों ने पीएम आवास योजना की पहली किस्त का पैसा लिया और अपने-अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं. यह अपनेआप में अनोखा मामला है और इसे लेकर पूरे महकमें में हड़कप मचा हुआ है. प्रशासन के साथ-साथ यह खबर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन पतियों की पत्नियां पैसे लेकर अपने प्रेमियों के साथ भाग गई हैं, उन्होंने इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी है. समस्या ये है कि इन लोगों को घर बनाने के लिए मिलने वाली पहली किस्त तो उनकी पत्नी लेकर भाग ही गई, अब प्रशासन ने उनकी दूसरी किस्त भी रोक दी है. अब ये लोग ऐसे अधर में लटक गए हैं जिसके चलते ना घर मिला ना घरवाली. यह अनोखी घटना उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में लगभग 2,350 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा मिला. इनमें से अधिकांश लाभार्थी महराजगंज के ठूठीबारी, शीतलपुर, चटिया, रामनगर, बकुल डीहा, खसरा, किशुनपुर और मेधौली गांवों के हैं. इनमें से कई घरों का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है. जानकारी मिली है कि 2 हजार लाभार्थियों में से लगभग 11 महिलाओं ने पीएम आवास योजना की 40,000 रुपये की पहली किस्त ले ली और अपने पतियों को छोड़ दिया. ये महिलाएं पैसे लेकर अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना योजना के तहत गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलती है. सरकार घर बनाने के लिए करीब 2.5 लाख रुपये देती है. परिवारों की माली हालत के आधार पर धनराशि आवंटित की जाती है. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत ऐसा प्रावधान है कि अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो अधिकारी पैसे वापस मांग सकते हैं. ऐसी ही एक घटना इससे पहले उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सामने आई थी. Tags: Maharajganj News, PM Awas Yojana, Pradhan Mantri Awas Yojana, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 11:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed