चीनी सबमरीन पर होगा पिन प्वाइंट अटैक हरवक्त मंडराएगी आसमान से मौत

P-8i news: हर वक्त हिंद महासागर क्षेत्र में दूसरे देशों के जंगी जहाजों की मौजूदगी होती है. इनकी संख्या 50- 60 से ज्यादा होती है. मर्चेंट वेसेल 20 हजार से भी ज्यादा इंडियन ओशन रीजन से गुजरते है. हर एक पर नजर रखने के लिए नौसेना को हर वक्त सतर्क रहना होता है. P-8i सिर्फ समंदर में ही नही बल्कि LAC के करीब भी अपने ऑपरेशन को अंजाम देती आई है. रिपोर्ट के मुताबिक इसका इस्तेमाल 2017 में चीन के साथ डोक्लाम विवाद के दैरान भी किया गया था. पुलवामा हमले के बाद भारतीय पलटवार के बाद पाकिस्तान सामी पर इसी से निगरानी की गई थी. 2020 में चीन के साथ विवाद के दौरान भी इनका इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा रार्च एंड रेस्क्यू में भी इन्हें इस्तेमाल किया जाता रहा है. फिलहाल 12 P-8i और 2 MQ-9B ड्रोन के जरिए फिलहाल नजर रखी जा रही है.

चीनी सबमरीन पर होगा पिन प्वाइंट अटैक हरवक्त मंडराएगी आसमान से मौत