पीएम मोदी का वह संकल्प जिसे पूरा करने के लिए मेघालय ने अपनाया नायाब तरीका
मेघालय ने टीबी मुक्त भारत के लिए अनूठी मुहिम चलाई है. देसी डॉक्टर, ग्रामीण महिलाएं और ऑटो चालक इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. 2024 में री भोई जिले के 60 गांव टीबी मुक्त घोषित हुए.
