नदी में नहा रही महिला को मगरमच्छ ने दबोचा गांववालों के सामने घसीट ले गया ओडिशा का खौफनाक वीडियो

ओडिशा के जाजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां खरस्रोता नदी में नहा रही 57 साल की महिला को एक विशाल मगरमच्छ अचानक दबोचकर पानी में खींच ले गया. महिला की पहचान सौदामिनी महला के रूप में हुई है. घटना सोमवार दोपहर कांटिया गांव में हुई, जब सौदामिनी नदी में नहा रही थीं. तभी नदी के किनारे झाड़ियों से निकला मगरमच्छ उन पर झपटा और कुछ ही सेकंड में उन्हें गहरे पानी में घसीट ले गया. गांववालों ने शोर मचाया, मगर बचा नहीं सके. यह पूरा नजारा एक वीडियो में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है. स्थानीय लोगों में जबरदस्त दहशत फैल गई है.

नदी में नहा रही महिला को मगरमच्छ ने दबोचा गांववालों के सामने घसीट ले गया ओडिशा का खौफनाक वीडियो