देखिए कैसे रुक गया PAK जाने वाला पानीचिनाब में नाली की तरह बह रहा पानी
India blocks Chenab River Flow: भारत ने पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया है और बगलिहार डैम के गेट बंद कर दिए हैं, जिससे चिनाब नदी का पानी रुक गया है. जहां कभी पानी की लहरे बहती थी वहां अब पानी नाली की तरह बह रही है.
