अब डाकिये करेंगे वाहनों का बीमा वाहन मालिकों को नहीं होगी परेशानी
अब डाकिये करेंगे वाहनों का बीमा वाहन मालिकों को नहीं होगी परेशानी
Meerut Vehicle Insurance: मेरठ में अब डाकघर से वाहन मालिक अपने वाहनों का बीमा करा सकते हैं. यह बीमा पेपरलेस होगा, इससे वाहन मालिकों को किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के वाहन मालिकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. अब वाहन के मालिकों के वाहनों के इंश्योरेंस के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. जहां वाहनों के बीमा का पूरा काम डाकघर (post office) में आसानी से हो जाएगा. यह जानकारी वीर सिहं प्रवर अधीक्षक डाकघर मुरादाबाद संयुक्त प्रभार मेरठ मंडल ने दी है.
अब पोस्ट ऑफिस में होगा वाहनों का इंश्योरेंस
वीर सिंह ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए जनरल इंश्योरेंस वाहन बीमा-बाइक व कार की शुरुआत कर दी गयी है. जो कि प्रत्येक डाकघर पर उपलब्ध होगी. इसके लिए बैंक द्वारा बजाज आलियांज और टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के साथ करार भी कर लिया है.
उन्होंने बताया कि इस बीमा की सुविधाएं पूरी तरह से पेपरलेस होंगी और बीमा कराने के इच्छुक व्यक्ति को अपने बाइक या कार की RC कॉपी दिखानी होगी. बीमा प्रीमियम की राशि आपके IPPB खाते से डेबिट कर दी जाएगी.
पेपरलेस माध्यम से होगा बीमा
वाहन मालिकों को बीमा पॉलिसी तत्काल उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए किसी भी तरह की कागजी कारवाई की आवश्यकता नहीं होगी. इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी पोस्टमैन, डाकघर शाखा अथवा IPPB शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं.
गांव वालों को भी मिलेगा बैंकिंग सेक्टर का लाभ
गौरतलब है कि भारत सरकार सभी योजनाओं को डाकघर से जोड़ कर ला रही है. ताकि डाकघर के नेटवर्क का बेहतर इस्तेमाल कर गांव- गांव तक योजनाओं को पहुंचाया जा सके. बता दें कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ने के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ किया. जिससे गांव-गांव में डाकियों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को बैंकिंग सेक्टर की योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का लाभ सबसे ज्यादा कोरोना काल में उठाया गया था.
Tags: Local18, Meerut city news, Meerut news, Meerut news todayFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 14:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed