मदरसे में शान से लहराया तिरंगा छात्रों ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
मदरसे में शान से लहराया तिरंगा छात्रों ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
Meerut News: मेरठ में स्वतंत्र दिवस सेलिब्रेशन का एक बेहद प्यार वीडियो वायरल हो रहा है. इसे एक मदरसे में रिकॉर्ड किया गया जहां छात्रों ने इतना मनमोहक गाना गया कि सबका दिल जीत लिया.
उमेश श्रीवास्तव/मेरठ: भारत में आज हर जगह स्वतंत्रता दिवस की धूम नजर आई. स्कूल और कॉलेजों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. दिल में देशभक्ति की मशाल जलाए युवाओं ने कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मेरठ में भी कई शैक्षणिक संस्थानों में पंद्रह अगस्त के मौके पर आयोजित कार्यक्रम देखने को मिले. इस बीच एक मदरसे का सेलिब्रेशन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
बता दें कि मेरठ में हर साल मदरसों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. कुछ साल पहले तक इन मदरसों की संख्या काफी कम थी जो देश की आजादी का जश्न मनाते थे. लेकिन बीते कुछ सालों में इनकी संख्या काफी ज्यादा बढ़ी है. शहर के एक मदरसे में ना सिर्फ झंडा फहराया गया बल्कि हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. छात्रों ने देशभक्ति की धुन छोड़ी तो सब मत्रमुग्ध रह गए.
गाया मनमोहक गाना
मदरसे के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल को छू लेने वाला गाना गाया. हर तरफ हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद के नारे सुनाई दिए. मेरठ के इस मदरसे में आज एक छात्र ने तिरंगा ज़िन्दाबाद का अदभुत गीत गाया. इस छात्र ने तकरीबन पांच मिनट तक तिरंगा ज़िन्दाबाद का तराना छेड़ा तो लगातार मदरसे के अन्य छात्र और वहां मौजूद लोग बस हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद कहते रहे. एक तरफ छात्र तिरंगा ज़िन्दाबाद का तराना गाता रहा तो दूसरी तरफ मदरसे में मौजूद लोग हिंदुस्तान ज़िंदाबाद कर उसका अभिनंदन करते रहे. ये नज़ारा जिसने भी देखा वो वाह वाह कह उठा.
हर साल होता है सेलिब्रेशन
आज से कुछ साल पहले मेरठ में स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों की छुट्टी होती थी. ये लोग रहते तो भारत में हैं लेकिन भारत की आजादी का जश्न नहीं मनाते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों से हालात बदले हैं. अब शहर के साठ प्रतिशत से अधिक मदरसों में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. साथ ही लोग ना सिर्फ झंडा फहराते हैं बल्कि देशभक्ति के गाने भी गाते हैं. आसपास के लोगों में इस बदलाव की वजह से हर्ष का माहौल है. अब ऐसा लगता है कि सच में वो भारत में रह रहे हैं.
Tags: Independence day, Madarsa, Meerut news, Shocking newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed