मथुरा में बनाएंगे भव्य मंदिर हाईकोर्ट के फैसले पर संतों ने भरी हुंकार

Sri Krishna Janmabhoomi: राम नगरी अयोध्या के संतों ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्ष में फैसला आएगा. मथुरा में भी अयोध्या की तरह भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. संतों ने कहा कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पर्याप्त सबूत हैं और सबूत के आधार पर कोर्ट फैसला देगा.

मथुरा में बनाएंगे भव्य मंदिर हाईकोर्ट के फैसले पर संतों ने भरी हुंकार
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण की जन्म भूमि पर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को लेकर अयोध्या के संतों में उत्साह है. संत समाज कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहला पड़ाव है, जो हमने पार कर लिया है. संतो ने कहा कि जल्द ही अयोध्या की तर्ज पर मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्ष में फैसला आएगा और वहां पर भव्य मंदिर बनेगा. संत समाज ने कहा मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पर्याप्त सबूत हैं और सबूत के आधार पर कोर्ट फैसला देगा. राम जन्म भूमि के पुजारी ने बताया राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जिस तरह से राम जन्मभूमि का फैसला लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चला था. उसी तरह अब श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले पर भी नींव पड़ चुकी है. अयोध्या मथुरा और काशी की हमारी मांग थी अयोध्या में भव्य मंदिर बन चुका है मथुरा में हमने पहला पड़ाव पार कर लिया है. राम लाल के प्रधान पुजारी ने कहा कि मथुरा मामले पर जल्द फैसला आएगा. हमारे पास मथुरा में मंदिर होने के पर्याप्त साक्ष्य हैं. सबूत के आधार पर भगवान श्री कृष्ण के पक्ष में फैसला आएगा और भव्य मंदिर बनेगा. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया आदेश वहीं, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि शाही ईदगाह कमेटी और सुन्नी सेंट्रल बोर्ड ने आपत्ति की थी कि हिंदू पक्ष को कोर्ट में जाकर मुकदमा लड़ने का अधिकार नहीं है. इसके लिए उन्होंने वक्फ एक्ट का हवाला दिया था. अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हिंदू अपना पक्ष रख सकते हैं, जिसकी स्वीकृति दी है. अब सुनवाई के आधार पर फैसले पर पहुंचा जा सकता है. संत राजू दास बोले- मंदिर वहीं बनाएंगे राजू दास ने कहा कि कोर्ट ने हिंदुओं और मंदिर पक्ष को लेकर आदेश दिया है. इसके लिए कोर्ट को साधुवाद है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मंदिर मस्जिद का विवाद नहीं है. यह जन्मभूमि का विवाद है. मुसलमानों को तत्काल इसे हिंदुओं को सौंप देना चाहिए, लेकिन मुसलमान का भाव हिंदुओं के पक्ष में कभी नहीं रहता है. राजू दास ने कहा कि हम लड़ कर मुकदमा जीतेंगे और मंदिर बनाएंगे. छावनी के पीठाधीश्वर ने बताया तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि यह 100 करोड़ हिंदुओं की जीत है, जिसके लिए काफी लंबे समय से इंतजार था. अब मथुरा का रास्ता भी साफ हो गया है. अयोध्या के तर्ज पर जल्द ही मथुरा का विवाद भी समाप्त हो जाएगा. जगदगुरु ने कहा कि शाही ईदगाह मुसलमानों के द्वारा दाखिल की गयी यचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. यह हिंदू पक्ष की सबसे बड़ी जीत है. हिंदू पक्ष की हुई बड़ी जीत अब मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद जो कि कलंक है. वह जल्दी हटेगा परमहंस ने कहा कि अयोध्या की तरह भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर भी जल्द मंदिर बनेगा. अयोध्या मथुरा और काशी शुरू से ही हिंदू पक्ष के लिए लड़ रहा है. यह हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. अयोध्या में मंदिर बन चुका है. काशी और मथुरा पर भी अभी मामला लंबित है. आज मथुरा में हिंदू पक्ष को बड़ी जीत मिली है. जल्द ही मथुरा विवाद भी समाप्त होगा. Tags: Ayodhya Mandir, Ayodhya News, Local18, Mathura Krishna Janmabhoomi ControversyFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 17:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed