दूध हो या पानी लड्डू भी खा जाते हैं हनुमान जी यहां जीवित अवस्था में विराजमान

पवन पुत्र बंजरगबली के चमत्कारों के किस्से से दुनिया भर के लोग परिचित हैं, लेकिन महाभारत कालीन सभ्यता से जुडे उत्तर प्रदेश के इटावा के बीहडों मे स्थित पिलुआ महावीर मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति सैकडों साल से उनके जिंदा होने का एहसास कराती नजर आ रही है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

दूध हो या पानी लड्डू भी खा जाते हैं हनुमान जी यहां जीवित अवस्था में विराजमान