मे आई हेल्प यू रिसेप्शनिस्ट से IPS ऑफिसर बनने की कहानीनौकरी छोड़ ऐसे बनी IPS

IPS Success Story: अगर कुछ करने की चाह हो तो इंसान किसी भी परिस्थिति में अपने सपनों को पूरा करता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जिन्होंने UPSC क्रैक करके रिसेप्शनिस्ट से IPS ऑफिसर बनी हैं.

मे आई हेल्प यू रिसेप्शनिस्ट से IPS ऑफिसर बनने की कहानीनौकरी छोड़ ऐसे बनी IPS
Success Story: कहते हैं न कि अगर कुछ करने की चाह हो तो इंसान किसी भी परिस्थितियों में होते हुए भी अपने सपने को मरने नहीं देता है. उसे पूरा करने के लिए लगातार कोशिश में लगा रहता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जिन्होंने बच्चों को ट्यूशन देने से लेकर समय-समय पर रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने तक कई पार्ट-टाइम जॉब्स भी की. लेकिन अपने सपने को कभी मरने नहीं दिया. आखिरकार उन्होंने जर्मनी की नौकरी छोड़कर UPSC की परीक्षा क्रैक करके वर्ष 2018 में IPS ऑफिसर बनी. इनका नाम पूजा यादव है. जर्मनी की नौकरी छोड़ बनी IPS ऑफिसर पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर 1988 को हरियाणा में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा भी वहीं पूरी की. इसके बाद वह बायोटेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी में एम.टेक करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक जर्मनी और कनाडा में काम भी किया. कुछ समय तक काम करने के बाद पूजा को यह एहसास हुआ कि वह वास्तव में भारत के बजाय किसी अन्य देश के डेवलपमेंट में योगदान दे रही थीं. इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने और यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया. उन्होंने परीक्षाओं के लिए अध्ययन करना शुरू किया और अपने सपने को पूरा किया. हालांकि, उन्हें जल्दी सफलता नहीं मिली. यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की 174 रैंक उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में वर्ष 2018 की सिविल सेवा परीक्षा पास की. इस परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 174 मिली है. अब, वह प्रतिष्ठित गुजरात कैडर में एक आईपीएस अधिकारी के रूप में काम कर रही हैं. पूजा यादव जब यूपीएससी की तैयारी या एमटेक की पढ़ाई कर रही थीं, तब भी उनका परिवार हमेशा उनका सहयोग किया था. लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. वह एक रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थीं और अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए छात्रों को ट्यूशन पढ़ाती थीं. 18 फरवरी, 2021 को आईपीएस अधिकारी ने आईएएस विकल्प भारद्वाज से शादी की. मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. विकल्प केरल कैडर के अधिकारी हैं पूजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर 324k से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका मानना ​​है कि सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने और विचारों को शेयर करने का सबसे प्रभावी प्लेटफ़ॉर्म है. ये भी पढ़ें… जम्मू और कश्मीर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट jkbose.nic.in पर जल्द, ऐसे करें चेक नीट यूजी की परीक्षा रद्द होगी या नहीं! सुप्रीम कोर्ट इस पर आज करेगी सुनवाई, पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स Tags: IPS Officer, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 10:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed