Opinion: पीएम मोदी ने किसानों के विकास के लिए अपना संकल्प दिखा दिया

पीएम किसान निधि सम्मान योजना (PM Kisan Nidhi Samman Yojana) की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल को हरी झंडी दी गई है. इसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे और इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा.

Opinion: पीएम मोदी ने किसानों के विकास के लिए अपना संकल्प दिखा दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान लगातार किसानों की चर्चा करते रहे और उनकी कल्याण को लेकर के काम करने का दवा और वादा भी करते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए उनकी आय में बढ़ोतरी का भी वादा किया है, साथ ही साथ उनकी कल्याण और सम्मान में बढ़ोतरी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लगातार तीसरी बार पद संभालने के लगभग 16 घंटे बाद अपने कार्यकाल में पद भार संभालने के बाद सबसे पहले किसानों से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किया. उन्होंने कार्यभार संभालते ही पीएम किसान निधि सम्मान योजना से जुड़ी फाइल पर साइन किए. पीएम किसान निधि सम्मान योजना (PM Kisan Nidhi Samman Yojana) की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल को हरी झंडी दी गई है. इसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे और इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा. खाद्यानों के उत्पादन में भी हुई है बढ़ोतरी पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने को लेकर के अपनी प्रतिबद्धता जताई है और इसको लेकर के लगातार भी काम कर रहे हैं. किसानों की आय में बढ़ोतरी और देश में अनाज के उत्पादन को लेकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता दिख भी रही है. पिछले आठ साल में अनाज की पैदावार में 31 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. 2014 से अनाज की पैदावार 251.54 मिलियन टन से बढ़कर 330.54 मिलियन टन पहुंच गई है. इसके साथ साथ दलहन की पैदावार 27.5 मिलियन टन, और तिलहन की 41 मिलियन टन पहुंच गई है. अनाज को लेकर के भारत की विदेशों से आयात पर निर्भरता घटी है और इसको लेकर लगातार प्रयास भी किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दोनों कार्यकाल में किसानों के उत्पादों को सही कीमत भी दी है जिसके तहत एमएसपी (MSP) की दर में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. पीएम के प्रयास का असर  बीजेपी के प्रवक्ता जयराम विप्लव का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय में बढ़ोतरी को लेकर के पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसके लिए लगातार प्रयास और काम कर रहे हैं. जयराम विप्लव का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के इस प्रयास का असर भी दिख रहा है और इसे एमएसपी में देखा जा सकता है. उनका कहना है कि एमएसपी में बढ़ोतरी के साथ-साथ खाद्यान्न उत्पादन में बढ़ोतरी देश की खाद्य सुरक्षा के लिए एक सकारात्मक कदम है और इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को जाता है. जयराम विप्लव का कहना है कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान योजना की शुरुआत की जो उनकी आय में बढ़ोतरी के लिए एक प्रोत्साहन के तौर पर काम कर रहा है. (डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए jharkhabar.comHindi उत्तरदायी नहीं है.) Tags: Indian Farmers, Loksabha Election 2024, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 10:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed