सड़क पर चल रही महिला पर कुत्ते ने किया हमला हुई घायल CCTV में कैद हुई घटना
सड़क पर चल रही महिला पर कुत्ते ने किया हमला हुई घायल CCTV में कैद हुई घटना
पीड़िता कविता ने बताया कि मैं अपने बच्चे के साथ घर जा रही थी. तभी कुत्ते ने हमला कर दिया. मैं और मेरा बच्चा बहुत डरा हुआ है. बीटा सेक्टर में रहने वाले हरेंद्र भाटी ने बताया कि पूरे सेक्टर और आसपास के क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है. जिसकी वजह से लोग अपने घरों से नहीं निकाल पा रहे हैं.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन कुत्तों द्वारा लोगों को काटने के मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सेक्टर 2 से सामने आया है. जहां पर एक महिला अपने बच्चों के साथ सड़क पर पैदल जा रही थी, तभी पीछे से कुत्ते ने महिला पर अचानक हमला कर दिया और महिला को काट लिया. कुत्ते के काटने से महिला घायल हो गई और इधर-उधर चीखने चिल्लाने लगी. पास में सोसाइटी के गार्ड ने कुत्ते को डंडे से भगाया. तब जाकर महिला की जान बची. आवारा कुत्तों को लेकर निवासियों में आक्रोश है.
आपको बता दें कि सेक्टर 2 के क्रॉस स्ट्रीट के पास एक मकान में रहने वाली महिला कविता अपने बच्चों के साथ बाजार से अपने घर वापस आ रही थी. इस दौरान पीछे से अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया और महिला को काट लिया. जैसे ही कुत्ता हमला करता है महिला और उसका बच्चा पूरी तरह सहम जाते हैं. कुत्ते के हमले से महिला घायल हो गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि कुत्ता हमला करता है उसके बाद गार्ड दौड़कर कुत्ते को भगाता है. तब तक महिला घायल हो जाती है.
पीड़िता कविता ने बताया कि मैं अपने बच्चे के साथ घर जा रही थी. तभी कुत्ते ने हमला कर दिया. मैं और मेरा बच्चा बहुत डरा हुआ है. बीटा सेक्टर में रहने वाले हरेंद्र भाटी ने बताया कि पूरे सेक्टर और आसपास के क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है. जिसकी वजह से लोग अपने घरों से नहीं निकाल पा रहे हैं. इसकी शिकायत कई बार प्राधिकरण से की गई. लेकिन अभी तक कुत्तों को नहीं पकड़ा गया है.
यहां आए दिन कुत्ते पागल होते हैं और राह चलती महिलाओं को काट लेते हैं. जिससे लोग काफी डरे हुए हैं. आज ही मेरी आंखों के सामने देखते-देखते एक पागल कुत्ते ने एक महिला को काटकर जख्मी कर दिया. लेकिन प्राधिकरण को कानों कान कोई खबर नहीं है.
Tags: Dog attack, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 12:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed