पुलिस वैन में ताजमहल पहुंचा कैदी बोला- प्लीज! अंदर जाने दीजिए और फिर

Agra Latest News : हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर से एक कैदी करीब 624 किलोमीटर का पुलिस वैन से सफर तय करके आगरा पहुंचा. हाथ में हथकड़ी पहने कैदी पुलिस के साथ वैन में ताजमहल के गेट पर पहुंच गया और गेट पर ताजमहल देखने के लिए अनुरोध करने लगा. कैदी को देखकर गेट पर एएसआई के कर्मचारी हैरान रह गए. आइये जानते हैं कि फिर क्या हुआ?

पुलिस वैन में ताजमहल पहुंचा कैदी बोला- प्लीज! अंदर जाने दीजिए और फिर
आगरा. ताजमहल के पूर्वी गेट पर बुधवार को एक अजीबोगरीब और हैरतअंगेज दृश्य देखने को मिला. जब हथकड़ी लगाए एक कैदी को ताजमहल के अंदर जाने की कोशिश करते हुए देखा गया. इस दृश्य ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया. एएसआई के कर्मचारियों ने कैदी को ताजमहल में प्रवेश करने से रोक दिया. हालांकि उसके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. यह घटना तब हुई जब हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक कैदी को पेशी पर लाया गया. पुलिसकर्मियों के साथ ताजमहल घूमने की इच्छा रखते हुए, कैदी हथकड़ी लगाए हुए सीधे ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंच गया. यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए. ना ही पुलिसकर्मियों ने उसकी हथकड़ी पकड़ी और ना ही उसे किसी अन्य तरह की पाबंदी में रखा गया. कैदी बड़े आराम से खुले आसमान के नीचे टहलता हुआ नजर आया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिसकर्मी कैदी के साथ एक मेहमान की तरह व्यवहार कर रहे थे. स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने इस अजीबोगरीब हरकत को अपने कैमरों में कैद करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कैमरा छीन लिया. यह मामला तब और पेचीदा हो गया जब पता चला कि पुलिसकर्मी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से आए थे और कैदी को पेशी पर लाने के दौरान उन्होंने अपनी ड्यूटी की मर्यादा का उल्लंघन किया. हालांकि जैसे ही कैदी को लेकर पुलिस ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंची, तो एएसआई के कर्मचारियों ने हथकड़ी लगे कैदी को ताजमहल में प्रवेश नहीं दिया, और वह बिना ताजमहल देखे वापस चले गए. Tags: Agra news, Bizarre news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 22:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed