पेरिस ओलंपिक में दो ब्रांज मेडल जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ना केवल देश का नाम रोशन किया है, बल्कि विज्ञापन की दुनिया में भी वह तलहका मचाने जा रही हैं. मनु भाकर की देश के नामचीन ब्रांडों के विज्ञापनों के लिए भारी मांग है. कम से कम 40 ब्रांडों ने विज्ञापन के लिए भाकर से संपर्क किया है. इस डिमांड के चलते मनु की फीस भी छह से सात गुना बढ़ गई है. अभी तक प्रति एंडोर्समेंट उनकी फीस 20-25 लाख रुपये थी.
निश्चित ही ओलंपित में जीतने के बाद मनु भाकर को लाखों-करोड़ों रुपये के नकद इनाम मिलने वाले हैं. इसके अलावा विज्ञापनों से उनकी कितनी कमाई होगी, इसका अंदाजा तो भारत लौटने के बाद ही लगाया जा सकता है. मनु भाकर अभी पेरिस से भारत वापस नहीं आई हैं लेकिन उनकी मैनेजमेंट कंपनी को ई-कॉमर्स से लेकर स्किनकेयर उत्पादों तक के विज्ञापनों के लिए 40 से अधिक प्रस्ताव मिल चुके हैं.
इतनी शोहरत और इतना पैसा कैसे संभालेंगी मनु, इस पर वह कहती हैं, ‘मैं यह सब (प्रसिद्धि और धन) संभालने के बारे में नहीं जानती. मुझे लगता है कि मैं सिर्फ अपनी निशानेबाजी और इसके आसपास की अन्य दिनचर्या पर ही टिकी रहूंगी. भगवान आपको जो देता है उसे स्वीकार करें और जो आपके पास है उससे लोगों की मदद करने का प्रयास करें.’
मनु भाकर ने पीटीआई से बात करते हुए बताया, ‘अभी मैं अगले तीन महीनों तक सिर्फ तरह-तरह के भारतीय पकवान खाना चाहती हूं. मुझे नहीं लगता कि जसपाल सर मुझे सुबह देर तक सोने देंगे. मैं खूब खाऊंगी लेकिन यह भी सुनिश्चित करूंगी कि मैं वर्कआउट भी करूं.’
मनु भाकर का मैनेजमेंट देखने वाले आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ और एमडी नीरव तोमर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्हें पिछले 2-3 दिनों में लगभग 40 कंपनियों ने संपर्क किया है.
नीरव तोमर ने कहा कि निश्चित रूप से मनु भाकर ब्रांड वैल्यू पांच से छह गुना बढ़ गई है. अभी तक उनकी ब्रांड वैल्यू 20-25 लाख रुपये के आसपास थी. अब विज्ञापन के एक सौदे के लिए यह लगभग 1.5 करोड़ रुपये की रेंज में चली गई है.
Tags: 2024 paris olympics, Olympics 2024, Paris olympics 2024FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 22:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed