हैदराबाद साइंस म्यूज़ियम में स्टेगोडॉन हाथी का दांत हुआ प्रदर्शित
हैदराबाद के बीएम बिड़ला साइंस म्यूज़ियम में अब दर्शक देख सकते हैं एक अनोखा और हजारों साल पुराना खजाना. स्टेगोडॉन हाथी का सात फुट लंबा दांत। यह दांत तेलंगाना के कोयला खदान में मिला था और अब ‘सिंगरेनी मंडप’ नाम की नई गैलरी में सभी के लिए प्रदर्शित किया गया है. यह प्रदर्शनी न सिर्फ रोमांचक है, बल्कि बच्चों और विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए एक शानदार सीखने का मौका भी है.
