Chhath Puja 2022: दक्षिण कोरिया में भारतीय छात्रों ने पूरे रीति-रिवाज से मनाया छठ पर्व कही ये बात

Chhath Puja in South Korea: छठ महापर्व की धमू अब विदेश में भी गूंज रही है. इस बीच साउथ कोरिया की सियोल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे छात्रों ने छठ मनाई. इस दौरान छात्र मोनू लाल बैठा ने बताया कि वह साउथ कोरिया में रहकर पिछले तीन साल से छठ पर्व कर रहे हैं. इस दौरान यहां रह रहे भारतीय परिवारों का खूब सहयोग मिलता है.

Chhath Puja 2022: दक्षिण कोरिया में भारतीय छात्रों ने पूरे रीति-रिवाज से मनाया छठ पर्व कही ये बात
रिपोर्ट कुंदन कुमार गया. लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार की दहलीज से निकलकर विदेश में भी अद्भुत छटा बिखेर रहा है. बिहार के लोग अपनी माटी से दूर रहकर भी अपनी विरासत के साथ संस्कृति को संजोए हुए हैं. इस बीच दक्षिण कोरिया में बसे भारतीयों में छठ पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. दक्षिण कोरिया में बसे भारतीयों का कहना है कि वे बाहर पढ़ने आए हैं, लेकिन अपनी परंपरा और सूर्योपासना के पर्व छठ को कैसे भूल सकते हैं. सूर्य की महिमा पूरी दुनिया जान सके, यही उनका मकसद है. विदेशों में बसे भारतीय प्रवासी तालाब या घरों में हौद बनाकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं. दक्षिण कोरिया के सियोल शहर के सिंचोन में छठ व्रत करने वाले मोनू लाल बैठा बताया कि यहां सारे फल तो नहीं मिलते हैं, लेकिन जो मिलता है उसी से छठ का व्रत कर रहा हूं. साथ ही कहा कि सूर्य ही एक ऐसे भगवान हैं जो साक्षात लोगों को दर्शन देते हैं. पिछले तीन साल से छठ पर्व कर रहे हैं. उत्साह में कोई कमी नहीं है. इस पावन पर्व में यहां मौजूद भारतीय परिवार का पूरा सहयोग मिलता है. छठ मैया की कृपा से बेहतरीन यूनिवर्सिटी में कर रहे हैं पीएचडी सियोल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे छात्र मोनू लाल बैठा ने बताया कि छठी माता की कृपा से आज दुनिया के बेहतरीन यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने का मौका मिला है. उन्हीं के गुनगान में पिछले तीन साल से छठ पर्व कर रहा हूं. पूरा परिवार मुम्बई में छठ पर्व मना रहा है. साथ ही कहा कि भारत में छठ मनाने का अलग ही आनंद है, लेकिन भविष्य बनाना है इसलिए स्वदेश नहीं लौट सका. फिर भी दक्षिण कोरिया में छठ पर्व करके मजा आ रहा है और भारतीय परिवार का सहयोग भी मिल रहा है. छठ पर्व के दौरान घर की आ गई याद वहीं, बिहार के गया के रहने वाले एमबीए के छात्र मनोरंजन कुमार बताते हैं कि दक्षिण कोरिया में भारतीय परिवार के साथ छठ पूजा में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा. इस दौरान घर की भी याद आ गई, लेकिन पढ़ाई के कारण बिहार न आ सका. छठी माता का कृपा रही तो आगामी वर्ष बिहार आकर छठ पर्व जरूर करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Gaya news, South koreaFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 08:25 IST