RSS के कार्यक्रम में बदमाशों ने मचाया बवाल 8 कार्यकर्ताओं को मारे चाकू

Jaipur News: जयपुर में आरएसएस की ओर से मनाए जा रहे शरद पूर्णिमा उत्सव के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने चाकूबाजी कर वहां बवाल मचा दिया. चाकूबाजी में संघ के सात-आठ कार्यकर्ताओं जख्मी हो गए. घटना के सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गई.

RSS के कार्यक्रम में बदमाशों ने मचाया बवाल 8 कार्यकर्ताओं को मारे चाकू
विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर में गुरुवार रात को आरएसएस की ओर से करणी विहार थाने इलाके में मनाए जा रहे शरद पूर्णिमा उत्सव में भारी बवाल मच गया. कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां चाकूबाजी कर दी. इससे संघ के सात-आठ कार्यकर्ता घायल हो गए. घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया. बाद में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने करणी विहार थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया. हालात देखकर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया. बाद में मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और विधायक गोपाल शर्मा भी ट्रोमा सेंटर पहुंचे. जानकारी के अनुसार संघ के कार्यकर्ताओं की ओर से करणी विहार थाना इलाके में स्थित निम्बार्क नगर के शिव मंदिर में शरद पूर्णिमा का उत्सव मनाया जा रहा था. उसमें खीर वितरण का कार्यक्रम चल रहा था. खीर वितरण और खेल के साथ साथ संघ के स्वयंसेवक जयघोष लगा रहे थे. इसका पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने एतराज जताया तो उन्होंने हनुमान चालीसा शुरू कर दिया. इससे गुस्साए पड़ोस में रहने वाले बाप बेटे चाकू और लाठी लेकर वहां आ गए. आक्रोशित भीड़ ने थाने के बाहर किया जमकर प्रदर्शन उन्होंने वहां आते ही चाकूबाजी शुरू कर दी. इसमें संघ के 7-8 कार्यकर्ता घायल हो गए. चाकूबाजी की घटना से वहां अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने पर वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई. आक्रोशित लोगों ने वहां जाम लगा दिया. फिर सैकड़ों की संख्या में लोग करणी विहार थाने के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लग गए. सूचना मिलने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी अमित कुमार सहित तमाम पुलिस अफसर वहां पहुंचे. पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया जयपुर पुलिस पश्चिम जिले के वैशाली नगर सर्किल के थानों के जाब्ते के अलावा पुलिस लाइन से जाब्ता बुलाया गया. घायलों को एसएमएस अस्पताल भेजा गया. वहीं घटना का पता चलने पर भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और विधायक गोपाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों से पूरी घटना की जानकारी ली और पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. इस मामले को लेकर देर रात बवाल मचा रहा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rashtriya Swayamsevak SanghFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 07:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed