10 साल तक सोनिया से नहीं मिला अय्यर का खुलासा बताया किसने खत्म किया करियर

Mani Shankar Aiyar News: मणिशंकर अय्यर ने अपनी आगामी किताब ‘ए मैवरिक इन पॉलिटिक्स’ में कई खुलासे किए हैं. इस किताब में मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि 2012 में प्रणब मुखर्जी को पीएम और मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए था.

10 साल तक सोनिया से नहीं मिला अय्यर का खुलासा बताया किसने खत्म किया करियर
नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. भाजपा पर अक्सर हमलावर रहने वाले मणिशंकर अय्ययर ने अब गांधी परिवार को लेकर बड़ी बात कही है. उनकी बात से लगता है कि अब गांधी परिवार संग उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे. जी हां, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से अपने संबंधों पर मणिशंकर अय्यर ने बड़ा खुलासा किया है. मणिशंकर अय्यर ने अपने राजनीतिक सफर के विरोधाभास को व्यक्त करते हुए कहा कि उनका करियर गांधी परिवार ने बनाया और बिगाड़ा भी. समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने कहा, ’10 साल तक मुझे सोनिया गांधी से अकेले में मिलने का मौका नहीं दिया गया. राहुल गांधी के साथ भी एक बार को छोड़कर कभी ढंग से बातचीत का मौका नहीं मिला. प्रियंका से तो एक बार भी नहीं. हां दो बार बात हुई है. वो मुझे फन कर लेती हैं, तो मेरा उनसे यूं संपर्क बना रहता है. कहने का मतलब ये है कि मेरा राजनीतिक करियर गांधी परिवार ने बनाया और उसी ने खत्म किया. और मैं इसे ऐसे ही लेता हूं… अब मुझे पार्टी से बाहर रहने की आदत हो गई है. मैं आज भी पार्टी का सदस्य हूं. मैं कभी पार्टी नहीं बदलूंगा और भाजपा में तो बिलकुल नहीं जाऊंगा.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर ने पीटीआई को एक खास बातचीत में ये सब बताया. उन्होंने उस वाकये को भी याद किया जब उन्हें प्रियंका गांधी को फोन करके राहुल गांधी को अपनी तरफ से जन्मदिन की बधाई देनी पड़ी थी. मणिशंकर अय्यर के इस खुलासे से साफ है कि गांधी परिवार और मणिशंकर के बीच सबकुछ सही नहीं है. Tags: Mani Shankar AiyarFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed