हिमालय में IB और CIA का सीक्रेट चाइना मिशन खुलासे से सन्‍न रह गया था देश

IB-CIA Nuclear Mission: न्‍यूक्लियर प्रोग्राम हमेशा से एक संवेदनशील मसला रहा है. पश्चिमी देश खासकर अमेरिका किसी भी देश की ओर से किए जाने वाले परमाणु परीक्षण को रोकने का हर संभव प्रयास किया जाता रहा है. 60 के दशक में जब चीन परमाणु परीक्षण कर रहा था, तब आईबी और सीआईए ने मिलकर मिशन चलाया था. इसमें न्‍यूक्लियर कैप्‍सूल खो गया था. रेडिएशन की तमाम आशंकाओं के बीच मशहूर न्‍यूक्लियर साइंटिस्‍ट अनिल काकोडकर ने परमाणु विकिरण की किसी भी आशंका को खारिज किया है.

हिमालय में IB और CIA का सीक्रेट चाइना मिशन खुलासे से सन्‍न रह गया था देश