महिला को अकेली देखकर उस पर टूट पड़े बदमाश बेटा घर आया तो मिली मां की लाश
महिला को अकेली देखकर उस पर टूट पड़े बदमाश बेटा घर आया तो मिली मां की लाश
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ में घर में अकेली रह रही महिला की सोने चांदी के चंद टुकड़ों के लिए क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्यारों ने महिला के सिर और गले पर कस्सी से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. जानें कहां और कैसे हुई यह वारदात.
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना इलाके में एक महिला की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. बदमाशों ने सोने-चांदी के चंद टुकड़ों की खातिर महिला की बेरहमी से हत्या कर डाली. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात के समय महिला का बेटा और बहू मजदूरी दूसरे गांव गए हुए थे. वे जब घर वापस लौटे तो उन्हें मां नहीं बल्कि उसकी लाश मिली. मां के शव को देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
संगरिया पुलिस उपाधीक्षक करण मान ने बताया हत्या की यह क्रूर वारदात टिब्बी थाना इलाके के खारा खेड़ा गांव में शनिवार को हुई. हत्या की शिकार हुई महिला जमना देवी गांव के पास स्थित ढाणी में अकेली रह रहती थी. महिला की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी. हत्यारों ने जमना देवी के घर में घुसकर उसकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी. पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड से घटनास्थल का निरीक्षण किया है. वहां से कुछ सबूत एकत्र किए गए हैं.
हत्यारों ने महिला के सिर और गले पर कस्सी से वार किए
डीएसपी करण मान ने बताया कि हत्यारों ने जमना देवी के सिर और गले पर कस्सी से वार किए. इससे जमना देवी की मौके पर ही मौत हो गई. हत्यारे उसके घर में संदूक में रखे सोने की 6 मोहरें, कानों की बालियां, दो अंगूठी, चांदी की पाजेब, चांदी के कड़े और करीब 5 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सूचना तंत्र के आधार पर फरार हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.
बेटा और बहू मजदूरी करने गए हुए थे
पुलिस के अनुसार जमना देवी का बेटा शंकर लाल और उसकी पत्नी कुछ दिनों से बीकानेर जिले के खाजूवाला में मजदूरी करने गए हुए थे. वारदात की सूचना पर वे अपने गांव खारखेड़ा पहुंचे. वहां मां का शव देखकर बेटा और बहू सदमे में आ गए. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. जमना देवी के बेटे ने टिब्बी थाना में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Murder caseFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed