महाराष्ट्र के परभणी में बंद हुआ हिंसक पथराव आगजनी और तोड़फोड़ धारा 144 लागू
महाराष्ट्र के परभणी में बंद हुआ हिंसक पथराव आगजनी और तोड़फोड़ धारा 144 लागू
परभणी बंद: परभणी जिला बंद आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया. परभणी शहर में सड़कों पर पथराव, आगजनी हुई. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्की लाठियां भी चलानी पड़ीं.
परभणी. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकरी अनुयायियों द्वारा बुलाए गए परभणी जिला बंद आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया. परभणी शहर में सड़कों पर पथराव और आगजनी हुई. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्की लाठियां भी चलानी पड़ीं. इसलिए कुछ जगहों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है और अब तनावपूर्ण शांति है. जिलाधिकारी ने किसी भी अफवाह पर भरोसा नहीं करने की अपील की है.
परभणी बंद की अपील
परभणी शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति है. वहां भारतीय संविधान की एक प्रति रखी हुई है. मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे किसी अज्ञात शख्स ने संविधान की प्रति को खराब कर दिया. इसकी जानकारी होते ही परभणी शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. गुस्साए हुए अंबेडकर के अनुयायियों ने मंगलवार शाम को रास्ता रोको, रेल रोको विरोध प्रदर्शन किया. आज परभणी बंद बुलाया गया था. इसमें मांग की गई कि इस मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जाए.
परभणी बंद पर प्रतिक्रिया
आज के परभणी बंद को लोगों ने बड़ी भारी प्रतिक्रिया रही. परभणी में सख्त लॉकडाउन का पालन किया गया. शहर के कई हिस्सों में सुबह से ही बंद देखा गया. बाजारों, दुकानों, स्कूलों और कॉलेजों में मौजूदगी न के बराबर देखी गई. आज के बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले के कई हिस्सों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. परभणी बाजार सुबह से ही बंद है.
Atul Shubhash: अतुल सुभाष कैसे निकिता के टच में कैसे आए? हो गया बड़ा खुलासा, 5 घंटे का बनाया था वीडियो
भीड़ आक्रामक हो गई
आज बंद के दौरान भीड़ अचानक आक्रामक हो गयी. कुछ जगहों पर सड़कों पर टायर जलाए गए. तो वहीं सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. कुछ दुकानों के बोर्ड टूट गये. कुछ जगहों पर भीड़ काबू में न होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. तो कुछ जगहों पर हल्की लाठियां भी चलाई गईं. इसके बाद परभणी में धारा 144 लगा दी गई. लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगा दी गई. प्रशासन ने अगले आदेश तक लोगों को घरों में रहने और बाहर नहीं निकलने को कहा है.
Tags: Maharashtra News, Maharashtra news todayFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed