ट्रेन में सवार हुए DRM फिर पहुंच गए पेंट्री कार स्‍टाफ में मचा हड़कंप

DRM Running Train Inspection: भारतीय रेल से हर दिन लाखों की तादाद में यात्री सफर करते हैं. ट्रेन सेवा न केवल आवागमन का बड़ा साधन है, बल्कि व्‍यापार व्‍यवसाय में भी इसका बड़ा योगदान है.

ट्रेन में सवार हुए DRM फिर पहुंच गए पेंट्री कार स्‍टाफ में मचा हड़कंप
नई दिल्‍ली. भारतीय रेल से रोजना लाखों की संख्‍या में लोग सफर करते हैं. ट्रेन के जरिये यात्री देश के एक कोने से दूसरे कोने तक जाते हैं. इसके साथ ही व्‍यापार-व्‍यवसाय में भी इंडियन रेलवे का बड़ा योगदान है. दूर-दराज के इलाकों में भारतीय रेल बड़ी तादाद में लोगों के लिए आजीविका का साधन भी है. छोटे व्‍यापारी ट्रेन के जरिये ही सफर कर अपने सामान को एक से दूसरे स्‍थान तक ले जाते हैं. ऐसे में रेलवे सिस्‍टम को दुरुस्‍त रखना काफी जरूरी है. खासकर लेट-लतीफी और खानपान सेवा को लेकर निगेटिव खबरें सामने आती रहती हैं. नॉथईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे के अंतर्गत आने वाले लामडिंग रेलवे डिवीजन के DRM प्रेम रंजन कुमार ने ऐसा कदम उठाया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. लामडिंग रेलवे डिवीजन के DRM प्रेम रंजन कुमार नॉर्थईस्‍ट सुपरफास्‍ट ट्रेन (ट्रेन नंबर 12505) से कामाख्‍या से पाटलिपुत्र रेलवे स्‍टेशन तक आम यात्रियों के साथ यात्रा की. इस दौरान उन्‍होंने सामान्‍य पैसेंजर से बातचीत की और उनकी समस्‍याओं के बारे में जाना. DRM प्रेम रंजन कुमार ने पैसेंजस को समस्‍याओं का निदान करने का आश्‍वासन भी दिया. इस दौरान DRM ने विभिन्‍न AC से लेकर स्‍लीपर कोच तक में जाकर यात्रियों से बात की और विभिन्‍न बोग‍ियों का हाल जाना. DRM ने इस दौरान रनिंग ट्रेन में साफ-सफाई का भी जायजा लिया. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खोल रखी थी दुकान, हकीकत का पता चला तो हिल गया कस्‍टम डिपार्टमेंट, ₹167 करोड़ का मामला पेंट्री कार पहुंचे DRM लामडिंग रेल डिवीजन के DRM प्रेम रंजन कुमार यात्रियों से बाचती करने के बाद नॉर्थईस्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन की पेंट्री कार में भी गए. उनके अचानक से पेंट्री कार में पहुंचने से खलबल मच गई. स्‍टाफ में हड़कंप मच गया. डीआरएम ने इस दौरान पेंट्री कार में मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की और खानपान सेवा का निरीक्षण भी किया. उन्‍होंने कैटरिंग सर्विस को दुरुस्‍त रखने को लेकर ताकीद भी की. इसके अलावा वह लोको पावर कार में पहुंचे और वहां का जायजा लिया. डीआरएम ने एसी व्‍यवस्‍था को लेकर भी स्‍टाफ को सतर्क किया है. DRM ने एक-एक कर सबसे की बात लामडिंग रेल डिवीजन के DRM प्रेम रंजन कुमार ने पेंट्री कार और लोको पावर कार के अलावा नॉर्थईस्‍ट सुपरफास्‍ट ट्रेन के अन्‍य स्‍टाफ से भी बात की. डीआरएम ने रनिंग ट्रेन के पेंट्री कार स्‍टाफ के साथ ही ओबीएचएस स्‍टाफ, कोच अटेंडेंट, लोको पायलट, असिस्‍टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर से भी बात की. डीआरएम ने यात्रियों को ट्रेन की पंक्‍चुअलिटी, साफ-सफाई, एस और सेवाओं को दुरुस्‍त करने को लेकर यात्रियों को आश्‍वासन दिया. Tags: Indian Railways, National NewsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 15:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed