यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव से पहले सपा की बड़ी बैठक वर्कर्स को दिया टारगेट

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था. अब यूपी में आने वाले दिनों में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है.

यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव से पहले सपा की बड़ी बैठक वर्कर्स को दिया टारगेट
लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था. अब यूपी में आने वाले दिनों में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इसी बीच चुनाव की तारीखों के एलान से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. यूपी में उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरा जोर लगा रही है. लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं. समाजवादी पार्टी ने अपनी नजर उपचुनाव वाली सभी दसों सीटों पर जमा ली है. अभी विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणैा नहीं हुई है. इससे पहले ही सपा अक्ष्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दे दिया है. बताया जा रहा है कि अखिलेश यावद ने कार्यकर्ताओं को सभी सीटों पर जीत का लक्ष्य दिया है. यह भी पढ़ेंः ‘मैं अबू सलेम का भाई हूं…’ अंतर्राष्ट्रीय डॉन के भाई की हनक से परेशान व्यापारी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने जीत के लिये रणनीति तैयारी की है. सपा ने जमीनी फीडबैक लेना और उपचुनाव के लिए चेहरों के चयन करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके साथ ही अखिलेश यादव बूथवार वोटों के आकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सपा आरक्षण बचाओ की लड़ाई के साथ जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है. उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी की भी तैयारी पूरी है. बीते दिनों नेता जयंत चौधरी ने कहा कि हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. जब उनसे उनकी पार्टी ने सीटों को लेकर की जा रही मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 10 सीटें हैं, जब गठबंधन होता है तो मिलकर लड़ा जाता है. यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि, अभी चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है. Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed