मैं अबू सलेम का भाई हूं अंतर्राष्ट्रीय डॉन के भाई की हनक से परेशान

Azamgarh News: आजमगढ़ के एक व्यापारी ने अबू सलेम के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने शिकायत दर्ज जांच शुरू कर दी है. बम विस्फोट मामले में जेल में सजा काट रहे अबू सलेम का भाई अब पुलिस के निशाने पर है.

मैं अबू सलेम का भाई हूं अंतर्राष्ट्रीय डॉन के भाई की हनक से परेशान
आजमगढ़. 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर अबू सलेम की दादागिरी के किस्से आज भी लोग सुनाते रहते हैं. अबू सलेम भले ही जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी के दिन काट रहा है, लेकिन उसके नाम पर अभी भी दादागिरी देखने को मिल रही है. आजमगढ़ में एक व्यापारी ने अबू सलेम के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उसे अबू सलेम के भाई ने जान से मारने की धमकी दी है. ये है पूरा मामला… अंतरर्राष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम भले ही जेल के अंदर बंद है लेकिन उसकी हनक अभी भी कायम है. अबू सलेम का नाम लेकर उसका भाई न सिर्फ वसूली कर रहा था बल्कि पीड़ित के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सरायमीर कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित न्यू चाइनीज एंड इटालियन पिज्जा रेस्टोरेंट के संचालक रामेश्वर कुमार ने गुरुवार को अबू हाकिम अंसारी के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. रामेश्वर कुमार ने आरोप लगाया कि ‘अबू हाकिम अंसारी से रेस्टोरेंट को एग्रीमेंट पर लिया है. इसके बाद भी अबू हाकिम अंसारी रेस्टोरेंट पर आकर कैश काउंटर पर जबरदस्ती बैठता है। पैसे भी निकाल लेता है. जब उसके द्वारा इसका विरोध किया जाता है, तो कहता है कि मैं अंडर वर्ल्ड डान अबू सलेम का भाई हूं, तुम्हें और तुम्हारे लड़के को कटवा दूंगा. काफी भद्दी-भद्दी जाति सूचक गालियां भी देता है. मेरे सारे सामान को अपना कहता है. उसके द्वारा मुझे जाने से मारने की धमकी भी दी गई है.’ सरायमीर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर एससी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रामेश्वर कुमार की ओर से तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. Tags: Up crime news, Up news indiaFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 16:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed