तहजीब के शहर को बदनाम करते ये दो चेहरे क्या चाबुक से ही रुकेंगी ये हरकतें

Gomti Nagar Barish Kand: लखनऊ में एक लड़की को बाइक से खींचकर पानी में गिराकर बदतमीजी करने का वीडियो वायरल हो चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में गंभीर कदम उठाए हैं. लेकिन सवाल यह है कि ये घटनाएं आखिर बताती क्या हैं... और अब आइंदा हमें क्या करना होगा..

तहजीब के शहर को बदनाम करते ये दो चेहरे क्या चाबुक से ही रुकेंगी ये हरकतें
-खूबसूरत रंगीन चोली पहनकर नवरात्रि के डांडिया कार्यक्रम में नाचने-गाने निकलें तो भी… -मंदिर में भगवान के दर्शन कर सूट सलवार दुपट्टा ओढ़ चंद मिनट के लिए पेड़ के पास बैठ जाएं तो भी… -सहेलियों के साथ पब से निकलकर चुपचाप घर की ओर बाकायदा अपनी गाड़ी में जा रही हों तो भी… -चंडीगढ़ जैसे बड़े शहर के हाईवे पर अपनी गाड़ी चलाकर जा रही ही प्रौढ़ महिला हों तो भी… तेज बारिश में घुटनों तक जमा पानी में किसी अपने के साथ लड़खड़ाती बाइक पर बैठकर निकल रही हों तो भी, लड़कियां इस देश में हुड़दंगियों, शोहदों, लपंटों, बदचलन मौकापरस्तों की ‘गिरफ्त’ में आ सकती हैं. आपका जेंडर यदि महिला है तो आप कभी भी इस खास वर्ग के निशाने पर आ सकती हैं जो मौका देखते ही आपको दबोचने, कोंचने, खींचने, धमकाने, गरियाने और धकियाने लगेगा. लखनऊ के अंबेडकर पार्क के पास ताज होटल पुल के नीचे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को देखकर छीछी कर रहा है… फिर वे कौन से लोग हैं जो इस तरह की हरकत को अंजाम देते हैं. सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे युवक युवती सड़क से गुजर रहे हैं… रोड पानी से लबालब है और बाइक सवार युवक युवती किसी तरह पानी से पार पाने की कोशिश कर रहे हैं.. पास में ही कुछ युवा पानी और बारिश में मौजमस्ती कर रहे हैं… बारिश के पानी को एक दूसरे पर उछालते उछालते जैसे ही उनकी नजर इन बाइक सवारों पर पड़ती है, वे सब छोड़कर उनके पीछे हो लेते हैं और बाइक को घेर लेते हैं. युवकी को खींचकर पानी में गिरा देते हैं…और उस पर लगातार पानी फेंकते हैं.. बार बार उसे खींचे भींचे जा रहे हैं और वह गिरे जा रही है..लड़की परेशान हो रही है लेकिन ये युवा उसे घेरे हुए हैं और चिल्लाए जा रहे हैं.. वो दयनीय है और ये युवा मौज मस्ती में हैं… बाइक सवाल युवक हाथ जोड़कर पानी में खड़ा है और छोड़ देने के लिए बार बार गिड़गिड़ा रहा है लेकिन ये रुक नहीं रहे हैं… यह कहना बेमानी होगा कि हम कैसा समाज बना रहे हैं… क्योंकि समाज तो हमेशा से अच्छे और बुरे का मिश्रण होता है… दिक्कत तब होती है जब हमारे आपके बीच में रह रहे लोग ऐसी हरकतें करने लगते हैं… इन्हें न शर्म होती है, न झिझक और न ही किसी का डर या लिहाज. इनके हाथ उस लड़की को खींचकर बाइक से गिराते समय कांपते नहीं.. महिला होने के नाते मैं सोचती हैं कि कैसे इन्हें ये ख्याल भी नहीं आता कि ये हरकत कितनी तकलीफदेह है.. कि कैसा ट्रॉमा ये उस युवती के जेहन में क्रिएट कर रहे हैं… इन्हें अपनी मां-बहन का तो ख्याल नहीं ही आता होगा क्या इन्हें कानून का डर भी नहीं होता… क्योंकि खबर है कि यह वाकया जहां हुआ वहां पास में ही चौकी है.. पुलिस वाले कहां थे? ये उपाय भी हो सकते हैं…. 1- क्यों न परिवार के लोग इन्हें कुछ हफ्तों या महीनों के लिए घर में घुसने पर प्रतिबंध लगा दें…? 2- राखी का त्योहार पास ही है. क्यों न, इनकी बहन इनसे यह वचन मांगे कि वे हरेक महिला, सगी हो या पराई, सम्मान के साथ पेश आएंगे… 3- क्यों न इन्हें कोर्ट द्वारा ऐसी सजा दी जाए जो इन्हें सबक देकर सिखाए ( या सीखने पर मजबूर कर दे) और दूसरों के लिए भी नजीर बने…. 4- क्यों न इन्हें इनसे जुड़े ऐसे दंड दिए जाएं तो निजी तौर पर इन्हें अहसास करवाएं कि जो किया गलत किया… इसके साथ ही क्यों न यह कदम उठाया जाए… यदि ये खास किस्म के असामाजिक तत्व हैं तो क्यों न इनका हिसाब-किताब समय रहते किया जाए.. क्यों न इस तरह की हरकतों के दोषियों को बाकायदा थानों में लिस्टेड रखा जाए… ताकि इन पर नजर रखी जाए. ताकि इन्हें भी यह अच्छी तरह से याद रहे कि इन पर कानूनी की नजर है. समाज की याददाश्त तो बेहद कमजोर होती है.. वह एक वीडियो आने के बाद पिछले वीडियो को भूल जाता है. हम सबने एक के बाद एक न जाने कितनी तरह के अच्छे बुरे वायरल वीडियो पिछले सालों में देखे हैं, बताइए कितने हमें याद हैं… इसीलिए, जरूरी है कि हुड़दंगियों को कानून से नजरबंद करके रखा जाए. गोमती नगर हुड़दंग मामले में एक्शन, चौकी निलंबित, टीम तैनात सुनो हुड़दंगियों, आप नहीं सुधरेंगे तो देश की आधी आबादी आपको सुधारने के लिए सिस्टम पर दबाव बनाएगी. क्योंकि ये देश और सड़क जितनी आपकी है, उतनी हमारी भी है. Tags: Cm yogi adityanath news, Latest viral video, Shocking news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 14:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed