आपको भी है बागवानी का शौकतो एक बार लगाएं ये पेड़ जिंदगी भर होगी कमाई

फर्रुखाबाद:गर्मी शुरू होने के साथ जामुन के फल मिलने लगते है. इनका आकार भले ही छोटा हो लेकिन स्वाद में बेहद खास होते हैं. वहीं इसके फल को खाने के साथ ही इसके अंदर वाली गुठली का भी पाउडर बनाकर सेवन करने से विभिन्न बीमारियों में लाभ मिलता है. वास्तव में जामुन का पौधा बेहद खास होता है. वहीं किसान जामुन की बागवानी करके लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.

आपको भी है बागवानी का शौकतो एक बार लगाएं ये पेड़ जिंदगी भर होगी कमाई