सपा सबसे बड़ी माफिया एक्शन से सरगना को परेशानी अखिलेश पर CM योगी का का हमला
सपा सबसे बड़ी माफिया एक्शन से सरगना को परेशानी अखिलेश पर CM योगी का का हमला
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश विधान्सबह उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग जारी है. गुरुवार को अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव को माफिया और मठाधीश वाले बयान पर करारा जवाब दिया.
हाइलाइट्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला उन्होंने समाजवादी पार्टी को सबसे बड़ी माफिया बताते हुए अखिलेश यादव को घेरा
अयोध्या. रामनगरी अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. सपा मुखिया अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश वाले बयान को साधु – संतों का अपमान बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी माफिया है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के विकास की तो बात की ही, साथ ही साथ मुलायम सिंह सरकार में राम भक्तों पर गोली चलवाने की याद भी दिला दी.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आज 1005 करोड़ की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में जिस अयोध्या को राम भक्तों के खून से नहला दिया गया था, वहां आज विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा अयोध्या का भव्य दीपोत्सव दो ही को खटकता है, एक पाकिस्तान और दूसरा समाजवादी पार्टी.
सपा अंधेरे में रहने की आदी
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव का एक-एक दीपक देश के कोने-कोने को प्रकाशवान करता है, इसीलिए समाजवादी पार्टी को परेशानी होती है, क्योंकि वह अंधेरे में रहने के आदी हैं और शायद अंधेरा इसलिए पसंद है कि अंधेरे में लूट-डकैती जैसे अमानवीय कार्य को यह अंजाम देते हैं. योगी ने कहा जो अयोध्या बिजली और पानी को तरसती थी, उसे डबल इंजन की सरकार ने 30000 करोड़ की विकास की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में उत्तर प्रदेश जो विकास के बैरियर के रूप में जाना जाता था, वह अब ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हो चुका है.
कार्रवाई होगी तो सरगना परेशान होगा ही
मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान गरीबों का भोजन लूटते थे. ज़मीन कब्ज़ा करते थे. जब इनपर कार्रवाई होगी तो सरगना तो परेशान होगा ही. उन्होंने कहा कि अयोध्या में ज़मीन का कोई घोटाला नहीं हुआ. सपा का सारा कच्चा चीटठा सामने आऐगा तो मुंह दिखाने लायक़ नहीं रहेगी. जितने अपराध में लिप्त माफिया हैं, सब इनके चाचाजान थे. माफिया के सामने नाक रागड़ने वाला आज संत को माफिया कहता है.
Tags: Akhilesh yadav, Ayodhya News, CM Yogi AdityanathFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 13:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed