गन्ने की फसल में सफेद मक्खियां हो या पीली पत्तियां तो इस दवा का करें छिड़काव

बरसात में महीने में गन्ने की फसल में खास देखभाल करने की जरूरत रहती है. अगर किसान इन दिनों गन्ने की अच्छे से देखभाल कर लें, तो किसानों को गन्ने की फसल से बंपर उत्पादन मिलता है. फसल कीटों से बची रहती है. लेकिन सितंबर के महीने में गन्ने की फसल में सफेद मक्खी का प्रकोप आता है. जिसका समय पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी होता है. (रिपोर्टः शिमरनजीत / शाहजहांपुर)

गन्ने की फसल में सफेद मक्खियां हो या पीली पत्तियां तो इस दवा का करें छिड़काव