अब सिंचाई का झंझट खत्म!इन फसलों की करें खेती सरकार भी MSP पर कर रही खरीदी
अब सिंचाई का झंझट खत्म!इन फसलों की करें खेती सरकार भी MSP पर कर रही खरीदी
पहाड़ पर बसे विंध्यक्षेत्र में किसानों की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई को लेकर है. लगभग 60 प्रतिशत किसान बारिश के बाद खेती शुरु करते हैं. पठारी क्षेत्र में किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए शंकर बीज की खेती कर सकते हैं. थोड़ी सिंचाई और कम खर्च में किसानों को ज्यादा मुनाफा होगा.