Kannauj News: इस केंद्र पर मिलेंगे सब्जियों के अच्छी वैरायटी वाले पौधे

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में किसानों को अगर सबसे उच्च स्तरीय सब्जियों की पौध लेनी है तो किसान उमर्दा क्षेत्र में बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में आ सकते हैं. जहां इंडो इजराइल पद्धति से मृदा रहित सब्जियों की पौध तैयार की जाती है. जहां भिंडी, तुरई, टमाटर, शिमला मिर्च, पतली मिर्च सहित कई और तरीके की सब्जियों की पौध यहां पर तैयार होती है. यहां पर तैयार हुई पौध में किसी भी तरह के किट का प्रकोप नहीं होता है. ऐसे में किसानों के लिए यह पौध बहुत लाभकारी साबित होती है और इसकी प्रोडक्शन क्षमता भी बहुत अधिक होती है.

Kannauj News: इस केंद्र पर मिलेंगे सब्जियों के अच्छी वैरायटी वाले पौधे