NCR के इस शहर में महंगी होने वाली है प्रॉपर्टी अभी खरीदने वाली की चांदी

एनसीआर के शहर में गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं तो देर मत करिए. गाजियाबाद प्रशासन नए सर्किल रेट लागू करने जा रहा है, जिसके बाद प्रॉपर्टी के रेट बढ़ जाएंगे.

NCR के इस शहर में महंगी होने वाली है प्रॉपर्टी अभी खरीदने वाली की चांदी
गाजियाबाद. अगर आप एनसीआर के गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं तो देर मत करिए. गाजियाबाद प्रशासन नए सर्किल रेट लागू करने जा रहा है, जिसके बाद प्रॉपर्टी के रेट बढ़ जाएंगे. इसलिए जितनी जल्‍दी हो प्रॉपर्टी खरीद लें या बुक कर लें. अगले महीने से नए सर्किल रेट लागू होने की पूरी संभावना है. इस संबंध कलेक्‍ट्रेट में आज बैठक भी होगी. गाजियाबाद के सभी क्षेत्रों की सर्वे रिपोर्ट के बाद नए रेट की प्रस्तावित सूची सोमवार को डीएम को उपलब्ध करानी थी लेकिन अभी कुछ इलाकों में सर्वे का काम पूरा नहीं हो पाया है. संबंधित अधिकारियों ने एक-दो दिनों का समय और मांगा है. सर्वे रिपोर्ट और आपत्तियों के 15 दिन का समय दिया जाएगा. इस तरह अगस्त के पहले सप्ताह तक नया सर्किल रेट लागू होने की संभावना है. यहां पर रेट बढ़ने की संभावना राजनगर एक्सटेंशन और रैपिड रेल स्टेशन के आसपास के गांवों के रेट बढ़ने की पूरी संभावना है. एआईजी स्टांप पुष्पेंद्र कुमार के अनुसार ऐसे राजस्व गांव जहां कृषि योग्य भूमि काफी कम रह गयी है और उन गांवों की कृषि दरों की समीक्षा भी की जाएगी. जरूरत पड़ने पर वहां के कृषि दरों को समाप्त किया जाएगा. क्या होता है सर्कल रेट सर्कल रेट किसी संपत्ति का वह न्यूनतम मूल्य होता है, जो राज्य सरकारों द्वारा तय किया जाता है. इसका उपयोग स्टाम्प शुल्क, पंजीकरण शुल्क और टैक्सेशन से जुड़े उद्देश्यों के लिए किया जाता है दो सालों से नहीं बढ़े रेट जिले में डीएम सर्कल रेट पिछले दो सालों से नहीं बढ़ाए गए हैं. मौजूदा समय में डीएम सर्किल रेट और बाजार में प्रॉपर्टी के रेट अलग-अलग हैं इसलिए इस अंतर के आधार पर नए डीएम सर्कल रेट तय किया जाएगा. सर्कल रेट बढ़ने के साथ गाजियाबाद में मकान और जमीन की कीमत बढ़ना तय मानी जा रही है. Tags: Ghaziabad News, PropertyFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 09:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed