अकबर को भांग की लत जहांगीर जबरदस्त पियक्कड़ जहांआरा बेगम थी शराब की शौकीन
बेशक इस्लाम में शराब पीने की मनाही है लेकिन कई मुगल बादशाह जमकर शराब पीते थे. अकबर कभी कभार ही शराब पीते थे लेकिन भांग के लती थे. औरंगजेब जरूर संयमी था. यहां हम जानेंगे कि कौन सा मुगल बादशाह किस नशे का लती था. वैसे मुगल शहंशाहों में कौन कितना बड़ा पियक्कड़ था, ये जानना कोई कम रोचक नहीं.