मनरेगा का नाम बदलने पर थरूर ने कांग्रेस को दिखाया आईना सरकार को नसीहत
MGNREGA का नाम बदलने और G-RAM-G बिल पर विवाद के बीच शशि थरूर ने राम राज्य को गांधी के सपनों का हिस्सा बताया, सरकार और कांग्रेस दोनों को संतुलित संदेश दिया. कांग्रेस नाम बदलने का जमकर विरोध कर रही है. उसका आरोप है कि जानबूझकर गांधी का अपनमान किया जा रहा है.