ये बिल्डिंग अवैध हैनोएडा प्राधिकरण का अभियान गिराई जाएंगी ये इमारतें
ये बिल्डिंग अवैध हैनोएडा प्राधिकरण का अभियान गिराई जाएंगी ये इमारतें
अगर कोई ये सोचे कि अवैध बिल्डिंग में बिजली कनेक्शन या पानी की व्यवस्था नहीं होती, तो ऐसे धोखे न रहें. यहां के भूमाफियों ने प्राधिकरण को चकमा देकर सब व्यवस्था के साथ इमारतों को खड़ा किया हुआ है, जिसका आकलन प्राधिकरण ने किया है.
सुमित राजपूत/ नोएडा. अगर आप नोएडा में किराए के मकान में रह रहे हैं या फिर किसी किराए की बिल्डिंग में अपना कोई छोटा मोटा धंधा चला रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. नोएडा में अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई का अभियान जारी है. अधिकारियों की तरफ से कागजी काम पूरा हो चुका है. जल्द ही इन इमारतों को ध्वस्त करने की कार्रवाई होगी. अवैध बिल्डिंगों पर नोटिस चस्पा किया गया है या फिर उसपर लिखा गया है कि ये बिल्डिंग अवैध है.
अगर कोई ये सोचे कि अवैध बिल्डिंग में बिजली कनेक्शन या पानी की व्यवस्था नहीं होती, तो ऐसे धोखे न रहें. यहां के भूमाफियों ने प्राधिकरण को चकमा देकर सब व्यवस्था के साथ इमारतों को खड़ा किया हुआ है, जिसका आकलन प्राधिकरण ने किया है. बिना प्राधिकरण की अनुमति के निर्माण किया और किसानों या फिर भोले भाले लोगों को फंसा दिया. बरौला गांव में एक नहीं दर्जनों इमारतों पर प्राधिकरण ने ‘ये बिल्डिंग अवैध है’ लिखकर लोगों को जागरूक किया है. इससे यहां रहने वाले लोग दहशत में हैं. दो दिन में बरौला के खसरा नंबर 442, 443, 444 और 445 पर पूर्व से निर्मित अवैध भवनों पर ‘ये बिल्डिंग अवैध है’ लिखवाया गया है.
इन गांव में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण
बरौला में हाल ही में बड़े स्तर पर अवैध निर्माण किया गया. इसमें बड़े-बड़े शोरूम तक हैं. इतना ही नहीं, कार के सर्विस सेंटर भी शामिल हैं, जिनको अवैध करार दिया गया है. नोएडा प्राधिकरण के अलग-अलग सर्किल में करीब 60 इमारतों पर अवैध निर्माण लिखा गया है. इसमें से 70 प्रतिशत इमारत में लोग रह रहे हैं. ये इमारत नोएडा के बरौला, हाजीपुर, सोरखा, जाहिदाबाद और अन्य स्थानों और गांव में हैं. इसमें सबसे ज्यादा अवैध निर्माण बरौला में है. यहां बनी इमारतों को ध्वस्त करने के लिए बतौर कंपनी बीआर चावला का चयन किया गया है, क्योंकि यहां जो भी इमारत बनी है, वो चार से पांच फ्लोर की है, जिनको ध्वस्त करने के उपकरण नोएडा प्राधिकरण के पास नहीं हैं.
कब्जा मुक्त कराई 656.71 करोड़ रुपये की जमीन
दरअसल नोएडा प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण और अवैध कब्जों पर एक्शन ले रही है. प्राधिकरण ने बीते दो महीने में अलग-अलग जगह पर 1 लाख 33 हजार 362 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए कब्जा लिया है. इस जमीन की कीमत करीब 656.71 करोड़ रुपये है. यह जमीन प्राधिकरण अधिसूचित और अर्जित जमीन है.
Tags: Local18, Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 11:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed