सटीक निशाना अचूक वार: 120KM दूर भी नहीं बचेगा दुश्मन नई पिनाका का सफल टेस्ट
सटीक निशाना अचूक वार: 120KM दूर भी नहीं बचेगा दुश्मन नई पिनाका का सफल टेस्ट
DRDO News: ओडिशा के चांदीपुर में डीआरडीओ ने 120 किमी रेंज वाली पिनाका गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण किया. यह स्वदेशी रॉकेट अपनी लंबी दूरी और सटीक निशाने के कारण सेना के लिए गेम चेंजर साबित होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि को बड़ी सफलता बताया है. इसे पुराने लॉन्चर से भी दागा जा सकता है. यह परीक्षण आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे हमारी सैन्य शक्ति और मजबूत होगी.