2025 कुंभ मेले के लिए क्या है तैयारी पर्यटन मंत्रालय ने दिया यह जवाब

संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में होने वाले अगले कुंभ मेले (Kumbh Mela) के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस संबंध में लोकसभा में फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने सोमवार को सरकार से सवाल किया.

2025 कुंभ मेले के लिए क्या है तैयारी पर्यटन मंत्रालय ने दिया यह जवाब
हाइलाइट्सप्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों पर पूछा सवाल केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी, 2025 में लगेगा कुंभ मेला पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं नई दिल्‍ली. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में होने वाले अगले कुंभ मेले (Kumbh Mela) के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस संबंध में लोकसभा में फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने सोमवार को सरकार से सवाल किया कि संगम नगरी प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आगामी कुंभ मेले के लिए तैयारियों का ब्यौरा क्या है. एक लिखित सवाल में पटेल ने पूछा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रदान की जाने वाली प्रस्तावित सुविधाओं की सूची क्या है और इस प्रयोजन के लिए कितनी राशि खर्च की जाने की संभावना है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री (Tourism minister) जी किशन रेड्डी ने इस सवाल के उत्तर में कहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार संगम नगरी प्रयागराज में आगामी कुंभ मेले 2025 के सफल आयोजन के लिए बहुत से कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि 100 साल पुराने कर्जन पुल को रिवर म्यूजियम के रूप में विकसित किया जाएगा साथ ही विरासत के महत्व को दर्शाने के लिए डिजिटल कुंभ संग्रहालय बनाया जाएगा. अपने लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों उत्तर प्रदेश दिखलाना और विभिन्न महत्वपूर्ण , धार्मिक स्थलों की पहचान कर उनका सौंदर्यीकरण करना शामिल है. साथ ही प्रयागराज के सभी प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों के लिए स्वागत द्वार बनाना भी शामिल है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आधुनिक सुविधाएं भी  केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्थाई टेंट की स्थापना, साथ ही अस्थाई टेंट कॉलोनी की स्थापना भी की जाएगी. वही त्रिवेणी संगम क्षेत्र के सभी प्रवेश बिंदुओं पर अस्थाई थेमेटिक गेट का निर्माण किया जाएगा. अस्थाई पर्यटन सूचना केंद्रों की स्थापना के साथ पर्यटन स्थलों में ‘टूरिस्ट वाक’ के संचालन का आयोजन किया जाएगा. कुंभ मेले के लिए पर्यटन प्रदर्शनी का आयोजन  उन्होंने बताया कि प्रयागराज से टूर पैकेज तैयार किया जाएगा जिसमें रामायण ट्रेल और संगम दर्शन शामिल है. वही वेबसाइट और डिजिटल सोशल मीडिया रोड शो, ट्रेवल रोड शो के माध्यम से प्रचार किया जाएगा. वहीं कुंभ मेले के लिए पर्यटन प्रदर्शनी का आयोजन और पर्यटकों की मदद के लिए एलईडी स्क्रीन और एलईडी वैन के माध्यम से रेट्रो-रिफ्लेक्टिव साइनेज की व्यवस्था भी की जाएगी. वही पर्यटकों के लिए हेली जॉय राइड का संचालन और बोट क्लब से किले तक एडवेंचर स्पोर्ट्स का संचालन किया जाएगा. पर्यटन मंत्री ने लोकसभा में कहा कि पर्यटन विभाग के लिए कुल अनुमानित खर्च करीब ₹ 31,295.75 लाख है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kumbh Mela, Prayagraj, Tourism ministerFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 19:17 IST