राजस्थान के नकचली थानेदारों की अजब गजब कहानी एक परीक्षा में पास दूसरी में

Jaipur News: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में नकल कर अव्वल आने वाले कई ट्रेनी थानेदार एसओजी के शिकंजे में बुरी तरह से फंस गए हैं. परीक्षा का पेपर लीक होने की पुष्टि के बाद जांच एजेंसी एसओजी ने जब उनकी दुबारा डमी परीक्षा ली तो वे टांय-टांय फिस्स हो गए. पढ़ें पूरा मामला.

राजस्थान के नकचली थानेदारों की अजब गजब कहानी एक परीक्षा में पास दूसरी में
विष्णु शर्मा. जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 में सलेक्शन के बाद ट्रेनिंग कर रहे थानेदार इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. वजह इस परीक्षा के पेपर लीक की कलइयां खुलना और कई नकलची ट्रेनी थानेदारों की गिरफ्तारी. सब इंस्पेक्टर परीक्षा का पेपर लीक होने के पुष्टि के बाद इस मामले की जांच में जुटी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने नकल कर थानेदार बनने वाले दरोगाओं पर अपना शिंकजा कसना शुरू कर दिया. एसओजी ने कई ट्रेनी थानेदारों से पूछताछ की तो उनकी सिटीपीटी गुम हो गई. जांच एजेंसी ने उनकी योग्यता को परखने के लिए जब दुबारा डमी परीक्षा ली तो उनकी सारी होशियारी सामने आ गई. एसओजी इस मामले में अब तक 33 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें एक को जमानत मिल गई बाकी 32 ट्रेनी थानेदार जेल की हवा खा रहे हैं. एसओजी में जब इस मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए दो दिन पहले जयपुर स्थित आरपीए में पेपर लीक के जरिए थानेदार बने पांच ट्रेनी एसआई को पकड़ने के लिए दबिश दी तो उनमें से चार फरार हो गए. एक ट्रेनी थानेदार दिनेश कुमार को एसओजी ने दबोच लिया. ये पांच वो ट्रेनी थानेदार हैं जो मूल परीक्षा में तो बेईमान कर अव्वल तो आ गए लेकिन उनकी योग्यता परखने के लिए जब एसओजी ने डमी परीक्षा ली तो वे उनकी योग्यता सामने आ गई. एसओजी के डर से ट्रेनिंग छोड़कर भागे चार ट्रेनी थानेदारों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. चार ट्रेनी थानेदार ट्रेनिंग छोड़कर हुए फरार एसओजी के एडीजी वीके सिंह के मुताबिक नकल कर पास होने के बाद गिरफ्तारी के डर से ट्रेनिंग छोड़कर भागे इन चार ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स में सांचोर का गोविंद कुमार, बाड़मेर के धोरीमन्ना का शंकरलाल, जालोर की प्रियंका कुमारी और सीकर में दादिया की मोनिका शामिल है. इनके मूल परीक्षा में अच्छे मार्क्स आए थे. पेपर लीक खुलासे के बाद जब एसओजी ने संदेह के आधार पर ट्रेनिंग कर रहे थानेदारों की योग्यता परखने के लिए डमी परीक्षा पेपर सॉल्व करवाया तो उनमें इनमें पांचों ट्रेनी एसआई के नंबर बेहद कम आए. इससे एसओजी का शक और गहरा गया. ऐसे में उन्हें नामजद कर पूछताछ करनी बाकी थी. लेकिन इसके पहले ही चार ट्रेनी थानेदार आरपीए से बिना सूचना के खिसक लिए. एक को दिनेश कुमार एसओजी ने पकड़ लिया है. ये है पांचों ट्रेनी थानेदारों की योग्यता का हिसाब-किताब 1. गोविंद कुमार निवासी बदरूना-झाब सांचौर का सेंटर जयपुर आया था. मैरिट में 39वीं रैंक आई थी. परीक्षा में 331 और इंटरव्यू में 28 नंबर आये. लेकिन एसओजी की ओर से ली गई परीक्षा में महज 140 अंक प्राप्त हुए. 2. शंकरलाल निवासी धोरीमन्ना बाड़मेर का सेंटर जयपुर आया था. मैरिट में 144वी रैंक आई थी. परीक्षा में 313 और इंटरव्यू में 28 नंबर आए थे. एसओजी की ओर से ली गई परीक्षा में इन थानेदारजी को केवल 108 अंक प्राप्त हुए. 3. प्रियंका कुमारी निवासी देवड़ा-जालोर का सेंटर भी जयपुर आया था. उसकी मैरिट में रैंक 132वीं आई थी. उसे परीक्षा में 321 और इंटरव्यू में 21 नंबर मिले थे. लेकिन एसओजी परीक्षा में इसे भी सिर्फ 116 अंक प्राप्त हुए. 4. मोनिका निवासी दादिया सीकर का सेंटर अजमेर आया था. उसकी मैरिट में रैंक 34वीं आई थी. मोनिका को परीक्षा में 345.5 और इंटरव्यू में 15 नंबर मिले थे. एसओजी की परीक्षा में मोनिका महज 66 अंक हासिल कर सकी. 5. दिनेश कुमार निवासी धोरीमन्ना बाड़मेर का सेंटर उदयपुर आया था. उसके मैरिट में 119वीं रैंक थी. उसे परीक्षा में 314.67 और इंटरव्यू में 29 नंबर मिले थे. लेकिन एसओजी की डमी परीक्षा में दिनेश को केवल 149 अंक मिले. Tags: Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 09:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed