उन्नाव हादसे की जांच रिपोर्ट: परिवहन मंत्री का खुलासा! अब एक्शन की बारी

Bihar News: बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने उन्नाव हादसे की जांच रिपोर्ट पर बड़ा खुलासा किया. मंत्री ने कहा कि उन्नाव हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए चिंता जतायी और हादसे की जांच रिपोर्ट मंगाई. जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि बस का मालिक यूपी का रहनेवाला है.

उन्नाव हादसे की जांच रिपोर्ट: परिवहन मंत्री का खुलासा! अब एक्शन की बारी
हाइलाइट्स उन्नाव हादसे में जांच रिपोर्ट में यूपी का निकला दुर्घटनाग्रस्त बस, राज्यभर में बसों की होगी फिटनेस जांच मंत्री ने कहा, बस हादसे को लेकर सरकार गंभीर, बिना परमिट और फिटनेस जांच की नहीं चलेगी बस गोपालगंज से होकर दिल्ली जाती है सभी बसें, डीटीओ, एमवीआइ व प्रोग्रामर की जल्द ही होगी पोस्टिंग गोविंद कुमार  गोपालगंज. बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने उन्नाव हादसे की जांच रिपोर्ट पर बड़ा खुलासा किया. मंत्री ने कहा कि उन्नाव हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए चिंता जतायी और हादसे की जांच रिपोर्ट मंगाई. शीला मंडल ने कहा कि जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि बस का मालिक यूपी का रहनेवाला है. बस का फिटनेस और परमिट तक नहीं था. मंत्री ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है. मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार का मामला है, सरकार हादसे की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्नाव बस हादसे के बाद राज्यभर में सरकार ने बसों की परमिट और फिटनेस की जांच अभियान चलाया जा रहा है. बीते 24 घंटे में 256 बसों से 47 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. सरकार ने सभी जिलों को जांच करने के निर्देश दिये हैं. दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में लंबी दूरी तक चलनेवाली बसों की परमिट, फिटनेस समेत सभी तरह की जांच करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियें पर भी कार्रवाई की जाएगी. डीटीओ, एमवीआइ, प्रोग्रामर की जल्द होगी पोस्टिंग परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि ट्रांसफर की वजह से गोपालगंज में डीटीओ, एमवीआइ, प्रोग्रामर और डाटा इंट्री ऑपरेटरों की पोस्टिंग नहीं हो सकी है. एडीटीओ को प्रभार दिया गया है. जिला परिवहन कार्यालय में जल्द ही डीटीओ, एमवीआइ, प्रोग्रामर और डाटा इंट्री ऑपरेटरों की पोस्टिंग कर दी जाएगी. Tags: Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 09:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed