इस गांव में ऐसा क्‍या है देश में कहीं भी कुछ हो यहां के लोगों के लिए शामत तय

Borivali Padgha Village News: देश विरोधी गतिविधियों को लेकर विभिन्‍न एजेंसियों की ओर से छापे मारे जाते रहते हैं, ताकि ऐसे संगठनों और लोगों पर नकेल कसी जा सके. महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक ऐसा गांव है, जहां अक्‍सर रेड पड़ते रहते हैं. देश में कहीं भी कुछ भी हो इस गांव में छापा पड़ना एक तरह से तय माना जाता है. हाल में ही NIA की टीम ने इस गांव में छापा मारा है.

इस गांव में ऐसा क्‍या है देश में कहीं भी कुछ हो यहां के लोगों के लिए शामत तय